उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, सोशल मीडिया

Rahul Gandhi: ‘फर्क समझो सरजी’…कांग्रेस नेता ने साधा PM मोदी पर निशाना

मनरेगा बचाओ मोर्चा अभियान में बोले Rahul Gandhi- जिस दिन हम सभी साथ आ गए, उस दिन...

Rahul Gandhi: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। राहुल गांधी ने उन पर दबाव के आगे झुकने का आरोप लगाया और उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व से की। राहुल गांधी की यह टिप्पणी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के एक दिन बाद आई। रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों की बैठक में ट्रंप ने कहा था, प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे मिलने आए थे और उन्होंने कहा- सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं? जी हां। ट्रंप ने भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत अभी ‘बहुत ज्यादा टैरिफ’ चुका रहा है और उसने रूसी तेल की खरीद ‘काफी हद तक कम’ कर दी है। राहुल गांधी ने इस बयान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया, जिसका कैप्शन ‘फर्क समझो सरजी’ था।

ट्रंप ने इशारा किया, आत्मसमर्पण कर दिया..’

राहुल गांधी ने कहा, मैं अब इन भाजपा-आरएसएस के लोगों को बहुत अच्छी तरह जानता हूं। थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा सा धक्का दो और ये डर के मारे भाग जाते हैं। उन्होंने कहा, जैसे ही ट्रंप ने वहां से इशारा किया, इन्होंने फोन उठा लिया। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी आप क्या कर रहे हैं?’ नरेंद्र ने सरेंडर (आत्मसमर्पण) कर दिया और ‘जी हुजूर’ कहते हुए नरेंद्र मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया।’ 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक समय भारत ने अमेरिका के दबाव के बावजूद मजबूती से अपना रुख बनाए रखा था। उन्होंने कहा, आपको वह समय याद होगा जब केवल फोन कॉल नहीं आया था- सातवां बेड़ा आ गया था। 1971 के युद्ध में सातवां बेड़ा आया, हथियार आए, एक विमानवाहक पोत आया। तब इंदिरा गांधी जी ने कहा था, ‘मुझे जो करना है, मैं करूंगी।’ यही फर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *