देश-दुनिया, राजनीति, होम

Rahul Gandhi On NDA: राहुल गांधी और तेजस्‍वी ने पीएम मोदी पर किया वार, याद दिलाई पुरानी बात

Rahul Gandhi On NDA: राहुल गांधी और तेजस्‍वी ने पीएम मोदी पर किया वार, याद दिलाई पुरानी बात

Rahul Gandhi On NDA: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार की नई कैबिनेट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। राहुल ने इसे परिवारमंडल कहते हुए एनडीए के उन मंत्रियों की लिस्ट जारी की है, जिनके परिवार के सदस्य राजनीतिक पार्टियों में रहे हैं।

उधर, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए कहा कि राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हुए प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहते थे कि ये सिर्फ अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में राहुल (Rahul Gandhi On NDA) और तेजस्‍वी ने अब मोदी के ऊपर निशाना साधा है।

राहुल गांधी का पोस्‍ट (Rahul Gandhi On NDA)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा, ”पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे हैं। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं!”

तेजस्‍वी यादव ने भी साधा निशाना

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, ”राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते है। कथित विरासत वाली पार्टियों की बदौलत ही आज उनकी सरकार और सियासत सांस ले पा रही है। उनके कथनी और करनी के इस अंतर को हमारे महान देश की महान जनता बखूबी समझती है।”

 

यह खबर भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने इन पदों से दिया इस्तीफा, अब ऐसे PDA को करेंगे मजबूत

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *