लखनऊ: संसद में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचे। वह दो दिन के यूपी दौरे पर हैं। राहुल अमौसी एयरपोर्ट से रायबरेली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर राहुल ने खुद कंधे पर बैग टांगकर एंट्री की।
लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उनके स्वागत के लिए पहुंचे। अजय राय ने कहा कि राहुल का रायबरेली के लोगों से पुराना रिश्ता है। वे जनता के साथ रिश्ते निभाते हैं, वे उनके परिवारों के साथ खड़े होते हैं।
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सर्वदलीय बैठक में कहा है कि आतंकवाद से लड़ने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे। अब अगर सरकार संसद सत्र बुलाना चाहती है तो यह उनकी जिम्मेदारी है और हम इसका स्वागत करते हैं।
अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली की ओर बढ़ रहे नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi का लखनऊ एयरपोर्ट पर श्री @avinashpandeinc जी (कांग्रेस महासचिव/प्रभारी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस) व श्री @kashikirai जी (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान… pic.twitter.com/6ledDY7ohs
— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 29, 2025
30 अप्रैल को शुभम द्विवेदी के घर जाएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं, वे अमेठी, रायबरेली जाएंगे। जनप्रतिनिधि होने के नाते जो उनका दायित्व है। वे उसका निर्वहन कर रहे हैं। वे पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर भी जाएंगे।