Rahul Dravid Rajasthan Royals: राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने IPL 2025 में राजस्थान टीम में हेड कोच का पदभार संभाला था. RR टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें बताया गया कि IPL 2026 से पहले द्रविड़ ने टीम का साथ छोड़ने का निर्णय लिया है. राहुल को टीम में और भी बड़ा पद ऑफर किया गया था, लेकिन भारतीय दिग्गज ने उसे स्वीकारने से इनकार कर दिया.
राहुल द्रविड़ के कोच रहते IPL 2025 में राजस्थान टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. उसने लीग चरण के 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज कीं और टेबल में नौवें स्थान पर रही. द्रविड़ को टीम में बहुत बड़ा रोल ऑफर किया गया था, लेकिन द्रविड़ ने किसी कारणवश उसे स्वीकार नहीं किया.
राजस्थान रॉयल्स ने जारी किया स्टेटमेंट
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा कि राजस्थान रॉयल्स यह घोषणा करती है कि राहुल द्रविड़ ने IPL 2026 से पहले टीम का साथ छोड़ने का निर्णय लिया है. द्रविड़ की लीडरशिप का खिलाड़ियों पर अच्छा प्रभाव पड़ा और टीम के वातावरण को बेहतर बनाने में अतुल्य योगदान दिया. फ्रैंचाइजी ने उन्हें बड़ा पद ऑफर किया था, लेकिन द्रविड़ ने उसे ठुकरा दिया. राजस्थान रॉयल्स टीम, उसके खिलाड़ी और टीम के फैंस भी द्रविड़ के RR टीम में योगदान के लिए उनका आभार जताते हैं.
Official Statement pic.twitter.com/qyHYVLVewz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 30, 2025
राहुल द्रविड़ बतौर खिलाड़ी भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 2011 में RR टीम को जॉइन किया था, जिसके बाद 2012-2013 में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी. बताते चलें कि खबरों अनुसार राहुल द्रविड़ के बाद कप्तान संजू सैमसन भी राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं. सैमसन के ऑक्शन में जाने या किसी दूसरी टीम में ट्रेड होने की अफवाहें चरम पर हैं.
Your presence in Pink inspired both the young and the seasoned. 💗
Forever a Royal. Forever grateful. 🤝 pic.twitter.com/XT4kUkcqMa
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 30, 2025