मनोरंजन

Pushpa 2 Collection: अब डाउन हो रही पुष्पा 2 की कमाई, जानिए अब तक का कलेक्‍शन

Pushpa 2 Collection: अब डाउन हो रही पुष्पा 2 की कमाई, जानिए अब तक का कलेक्‍शन

Pushpa 2 Collection: सुकुमार और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सफलतापूर्वक अपनी रिलीज के दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं। हालांकि, दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिली। अल्लू अर्जुन अभिनीत यह फिल्म हजार करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने में सफल रही या नहीं?

‘पुष्पा 2’ ने पहले सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 725.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया। यह कमाई सभी भाषाओं को मिलाकर रही। हालांकि, दूसरे सप्ताह में इसकी कमाई में कुल 63.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मूवी ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 17.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह इसका दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन 264.9 करोड़ रुपये रहा।

हजार करोड़ के करीब पुष्पा 2

‘पुष्पा 2’ के अब तक के कुल कलेक्शन पर गौर फरमाएं तो इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 990.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसे देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म आज यानी शुक्रवार को हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा आराम से पार कर जाएगी। 990.7 करोड़ रुपये में से इसका महज हिंदी का कलेक्शन 621.6 करोड़ रुपये है।

हिंदी पट्टी में अल्लू का जलवा बरकरार

‘पुष्पा 2’ ने हिंदी पट्टी में पहले सप्ताह 425.1 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे सप्ताह इसने 196.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह हिंदी पट्टी में इसका अब तक का कुल कलेक्शन 621.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, तेलुगु भाषा में पहले सप्ताह में 242 करोड़ रुपये की कमाई की। साथ ही तमिल में इसका अब तक का कुल कलेक्शन सिर्फ 52.4 करोड़ रुपये रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *