उत्तर प्रदेश, राजनीति, रोजगार, स्पेशल स्टोरी

ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना ‘डबल इंजन’ की पहली प्राथमिकताः सीएम योगी

ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना डबल इंजन सरकार की प्राथमिकताः सीएम योगी
  • – सीएम ने 800 एकड़ में सात हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रही अनंत नगर आवासीय योजना का वासंतीय नवरात्रि के अवसर पर किया शुभारंभ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ वासियों को बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे अनंत नगर आवासीय सुविधा के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कहा कि अच्छी आवासीय सुविधा देकर ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 20 वर्ष के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अच्छी आवासीय योजना के शुभारंभ के अवसर पर मैं लखनऊवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। उल्लेखनीय है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लगभग 800 एकड़ क्षेत्र में सात हजार करोड़ रुपए की लागत से अनंत नगर आवासीय स्कीम लेकर आयी है।

वहीं, इस योजना के साथ ही एक इंटीग्रेटेड टाउन प्लानिंग के तहत एजुकेशन हब स्थापित करने के लिए 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में आरक्षित की गई है। सीएम योगी ने कहा कि योजना के अंतर्गत हाईराइज अपार्टमेंट से साथ प्लॉट भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी योजना के अंतर्गत की गई है जो कि अत्यंत सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन में परिवर्तन हो, बेहतर आवासीय सुविधा प्राप्त हो, उनका जीवन और भी आसान हो इस दिशा में अनंत नगर आवासीय योजना की स्कीम फलदायी है तथा यह वन ट्रिलियन डॉलर के प्रदेश के सपने को सच करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना डबल इंजन सरकार की प्राथमिकताः सीएम योगी

अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर तय समयसीमा में उपलब्ध हो आवासः सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्ष में अच्छी आवासीय सुविधा देने तथा ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने क्षेत्र में बड़े कदम बढ़ाए हैं। अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग तथा निर्धारित समयसीमा से पूर्व सस्ती आवासीय सुविधाओं को उपलब्ध कराना आज की आवश्यकता है। उस आवश्यकता के अनुरूप लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह कार्य आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो एक हाई राइज बिल्डिंग के बनने में पांच से 10 वर्षों का समय लगता था। वहीं, आज कुछ ही महीनों में उसका स्ट्रक्चर खड़ा हो सकता है जिससे लोगों को अच्छी आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है।

लाइट हाउस प्रोजेक्ट का दिया उदाहरण

सीएम योगी ने उदाहरण देते हुए कहा कि दो वर्ष पहले लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत एक अच्छा प्रयास किया गया। कोविड कालखंड के दौरान भी अत्याधुनिक तकनीक आधारित इस योजना का कार्य बढ़ता रहा। सीएम योगी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश देते हुए कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि अनंत नगर आवासीय योजना भी इसी प्रकार की तकनीक पर निर्मित किया जाए। लोगों को अच्छी लेकिन सस्ती आवासीय सुविधा प्राप्त हो तथा एक हरा-भरा आध्यात्मिक वातावरण उन्हें प्राप्त हो। एक ही स्थल पर सभी प्रकार की सुविधाएं उन्हें प्राप्त होनी चाहिए। यह न केवल शासन की प्राधमिकता है बल्कि इसी आधार पर कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है। सीएम योगी ने कहा कि अगर यहां पर हम समाज के हाई इनकम ग्रुप को आवासीय सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं, अत्यंत कम आय वर्ग के और प्रधानमंत्री आवास योजना से कवर हो सकने वाले लोगों को भी लाभान्वित करने का विशेष प्रावधान किए गए हैं।

एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी सारी सुविधाएं

सीएम योगी ने कहा कि प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक, टेक्निकल एजुकेशन से लेकर मेडिकल एजुकेशन के लिए एक बेहतरीन सुविधा वहां प्राप्त हो यह हमारी प्राथमिकता है। एक ही इंटीग्रेटेड परिसर में सुविधाएं लोगों को प्राप्त हो इसका प्रावधान अनंत नगर योजना के अंतर्गत किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जितनी देर में यह स्कीम आई है उतनी ही जल्दी अनंत नगर योजना वासंतीय नवरात्रि के अवसर पर आज लॉन्च की जा रही है, यह उतनी ही शीघ्र लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना डबल इंजन सरकार की प्राथमिकताः सीएम योगी

योजना आम लोगों तक शीघ्र उपलब्ध हो

सीएम योगी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश देते हुए कहा कि अभी से हमें तैयारी करनी होगी। यह योजना आम लोगों तक शीघ्र उपलब्ध हो। हम ईज ऑफ लिविंग को तो सुनिश्चित करेंगे ही बल्कि किसी भी जरूरतमंद को इस आवासीय योजना में किसी प्रकार के मिडीएटर की आवश्यकता न पड़े यह लखनऊ विकास प्राधिकरण सुनिश्चित करेगा। इस प्रकार की आवासीय योजना और नई सिटी का बनना यह सरकार की वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के लक्ष्य की ओर एक सार्थक कदम बनेगा। लोगों के जीवन में परिवर्तन हो, बेहतर आवासीय सुविधआ प्राप्त हो, उनका जीवन और भी आसान हो इसके लिए भी इस प्रकार की स्कीम फलदायी हैं। वासंतीय नवरात्रि के अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से शुरू की गई इस योजना के लिए बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज से रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई के साथ एक पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से हर जरूरतमंद को आवासीय सुविधा एक निर्धारित समयसीमा के अंदर उपलब्लध कराने में लखनऊ विकास प्राधिकरण सफल होगा।

योजना से जुड़े मुख्य पहलुओं पर एक नजर

  • – इस योजना में लगभग 800 एकड़ क्षेत्र में आवासीय योजना प्रस्तावित की गई है।

  • – डेढ़ लाख लोगों को इसमें आवासीय सुविधा मिलेगी।

  • – इसमें 10 हजार फ्लैट्स का निर्माण 60 प्लॉट्स में करने का प्रावधान किया गया है।

  • – ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों के लिए आवासीय सुविधा का प्रावधान किया गया है।

  • – प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी 3 हजार आवास निर्माण की सुविधा यहां उपलब्ध होगी।

  • – 100 एकड़ में एडुटेक सिटी का भी विकास करना योजना में प्रस्तावित किया गया है।

  • – 4 हजार आवासीय भूखंडों में 20 हजार लोगों को आवासीय सुविधा तथा 130 एकड़ भूमि में पार्क का विकास भी इस आवासीय स्कीम में प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *