नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के 9वें दिन गुरुवार को बिहार वोटर वेरिफिकेशन और अमेरिका के टैरिफ लगाने वाले मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इस पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर जो कहा, उसे सबने देखा है। प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें बदले में यही मिलता है।
इसके पहले प्रियंका सहित विपक्ष के सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर बिहार मतदाताओं से जुड़े स्पेशल इंन्टेंसिव रिवीजन (SIR) पर विरोध प्रदर्शन किया। INDIA ब्लॉक के नेताओं ने गुरुवार सुबह 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता (LoP) ऑफिस में बैठक की। आगे की रणनीति पर चर्चा की।
राहुल ने कहा- अमेरिका आपको गाली दे रहा है
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री भाषण देते हैं और कहते हैं कि हमारी विदेश नीति शानदार है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा है। जब आप अपना प्रतिनिधिमंडल दुनिया में भेजते हैं तो कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता।
#WATCH | Delhi: On the US President Trump's dead economy remark, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Foreign Minister gives a speech and says that we have a genius foreign policy. On one hand, America is abusing you; on the other hand, China is behind you. When you… pic.twitter.com/RJLTUiEaU1
— ANI (@ANI) July 31, 2025
उन्होंने कहा कि वे इस देश को कैसे चला रहे हैं? पूरी तरह से भ्रम की स्थिति है… उन्होंने (पीएम मोदी ने अपने भाषण में) ट्रम्प, चीन का नाम नहीं लिया। जिस पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख ने पहलगाम हमला करवाया राष्ट्रपति ट्रम्प उनके साथ लंच कर रहे हैं।
मुझे खुशी है कि ट्रंप ने भारत की मरी हुई अर्थव्यवस्था पर सच बोला
अमेरिकी रार्ष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हां, वह सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है। हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मरी हुई अर्थव्यवस्था है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने सच बोला। भाजपा ने अडाणी की मदद करने के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है।
#WATCH | Delhi: On the US President Trump's dead economy remark, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Yes, he is right, Everybody knows this except the Prime Minsiter and the Finance Minsiter. Everybody knows that the Indian economy is a dead economy. I am glad that… pic.twitter.com/n7UWXrgggW
— ANI (@ANI) July 31, 2025
विदेश नीति पर PM को सलाह देने वालों को हटाया जाए: गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, पिछले 2 दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहे हैं। मुझे लगता है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को बदल देना चाहिए। ये दोनों प्रधानमंत्री को विदेश नीति पर सलाह देते हैं और आज आप इसके परिणाम देख रहे हैं।
#WATCH | Delhi | On US President Donald Trump’s announcement of imposing a 25% tariff on Indian products, Congress MP Gaurav Gogoi says, "US President Trump's statements for the last 2 days have been very unfortunate. I feel that EAM S Jaishankar and NSA Ajit Doval should be… pic.twitter.com/UF3uVlnxJK
— ANI (@ANI) July 31, 2025
उन्होंने कहा कि टैरिफ लगाना ठीक नहीं है, लेकिन उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है राष्ट्रपति ट्रम्प और पाकिस्तानी सरकार के बीच हुई बातचीत। उन्होंने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ एक समझौता करेंगे ताकि भारत भविष्य में पाकिस्तान से तेल खरीद सके। यह भारत और अमेरिका के रिश्तों में एक नई गिरावट को उजागर करता है।
शशि थरूर बोले- अमेरिका अड़ा रहता है तो कहीं और जा सकते हैं
अगर अमेरिका अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से अड़ जाता है, तो हमें कहीं और जाना होगा। यही भारत की ताकत है। हम चीन की तरह पूरी तरह से एक्सपोर्ट पर निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं हैं। हमारे पास एक अच्छा और मजबूत घरेलू बाजार है।
#WATCH | Delhi | On trade negotiations between the US and India, Congress MP Shashi Tharoor says, "It is a challenging negotiation. We are negotiating with many countries. The US is not the only negotiation. We have ongoing negotiations with the EU, we already concluded a deal… pic.twitter.com/tl85WKiMjW
— ANI (@ANI) July 31, 2025
राजीव शुक्ला बोले- ट्रम्प भ्रम में जी रहे हैं, टैरिफ लगाना गलत
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ट्रम्प का यह कहना कि भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाएं खत्म हो गई हैं, गलत है। भारतीय अर्थव्यवस्था खत्म नहीं हुई है। पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में आर्थिक सुधार किए गए थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने उन सुधारों को आगे बढ़ाया। मनमोहन सिंह ने 10 साल में इसे मजबूत किया। मौजूदा सरकार ने भी इस पर काम किया है।
#WATCH | Delhi | Congress MP Rajeev Shukla says, "… Trump saying that the economies of India and Russia are dead, is wrong. The Indian economy is not dead. Economic reforms were made when PV Narasimha Rao and Manmohan Singh were there. Atal Bihari Vajpayee took those reforms… pic.twitter.com/UZ0lLvRzZY
— ANI (@ANI) July 31, 2025
हमारी आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी कमजोर नहीं है। अगर कोई दावा करता है कि वह हमें आर्थिक रूप से खत्म कर सकता है, तो यह गलतफहमी है। ट्रम्प भ्रम में जी रहे हैं। टैरिफ लगाना गलत है। हर देश को अपने मनचाहे देश के साथ व्यापार करने का अधिकार है। उन पर प्रतिबंध लगाना, ब्रिक्स के खिलाफ बोलना, रूस से व्यापार और आयात के खिलाफ बोलना, यह सही नहीं है।