बरेली: सड़क किनारे फुटपाथ पर रजाई की दुकान में आग लगाने वाले तीन आरोपियों को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में रोहित उर्फ लालू, उसका भाई मोहित और उनका साथी प्रकाश शामिल है। पुलिस ने इन तीनों को एमवी इंटर कॉलेज के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि विवाद के बाद उन्होंने रंजिश निकालने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी को पीड़ित आशीष गुप्ता ने तहरीर दी थी कि उसकी रजाई और कंबल की दुकान में आग लगा दी गई है। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर इन तीनों युवकों के नाम सामने आए। पुलिस ने पहले इस मामले में धारा 326 (एफ) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था, जिसे विवेचना के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए धारा 326 (जी) में तब्दील कर दिया गया।
8 लाख का माल और ई-रिक्शा जलकर हुआ था राख
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी को दुकान पर काम करने वाले पूजन नाम के व्यक्ति से उनकी किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई थी। उस वक्त आरोपियों ने देख लेने की धमकी दी थी। उसी रात करीब 2 बजे रंजिश के चलते उन्होंने दुकान में आग लगा दी। इस अग्निकांड में पीड़ित आशीष गुप्ता का करीब 8 लाख रुपये का कीमती सामान, दुकान के पास खड़ा एक ई-रिक्शा, दो मोबाइल और गल्ले में रखे 27 हजार रुपये जलकर खाक हो गए थे।