लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने योगी सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाया गया। यह पोस्ट अमेठी के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव द्वारा लगाया गया है। इसमें सरकार के बुलडोजर नीति का विरोध किया गया है।
सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर दो तस्वीरें लगी हैं। एक में अंबेडकर नगर में यूपी सरकार द्वारा की गई बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान छोटी बच्ची के किताबों को लेकर भागने की तस्वीर लगाई गई है, जिसमें यूपी सरकार को भक्षक बताया गया है। दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उस बच्ची से मुलाकात की तस्वीर लगाई गई है, जिसमें अखिलेश यादव बच्ची को बैग देते नजर आ रहे है। वहीं, अखिलेश की तुलना रक्षक से की गई है।
24 मार्च को अंबेडकर नगर में हुई थी बुलडोजर की कार्रवाई
अंबेडकर नगर के जलालपुर इलाके में बीते 24 मार्च को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया गया था। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान एक आठ वर्षीय लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की हाथ में किताबें लेकर भाग रही थी, और पीछे एक बुलडोजर चल रहा है।
वहीं, शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उस बच्ची से मुलाकात कर उसे सम्मानित किया। अखिलेश यादव ने अनन्या नामक इस बच्ची को एक लाख रुपए दिए साथ ही उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा भी किया।
27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष
इससे पहले 7 फरवरी को सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा गया था कि, ’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’। यह पोस्टर सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश प्रवक्ता सोमिल सिंह श्रीनेत की तरफ से लगाया गया था।