उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

UP Politics: SP से निष्कासित होने के बाद पूजा पाल ने अखिलेश के PDA पर उठाए सवाल

UP Politics: SP से निष्कासित होने के बाद पूजा पाल ने अखिलेश के PDA पर उठाए सवाल

UP Politics: सपा  ने पूजा पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निकाले जाने के बाद पूजा पाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शायद वे प्रयागराज की उन महिलाओं की पीड़ा को नहीं सुन पाए जो उनसे भी ज्यादा परेशान थीं। पूजा पाल ने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी ने केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि अतीक अहमद के आतंक से परेशान पूरे प्रयागराज को न्याय दिया है।

सभी परेशान लोगों को सीएम ने न्याय दिलाया

पूजा पाल ने कहा, “…शायद आप प्रयागराज की उन महिलाओं की बात नहीं सुन पाए जो मुझसे भी ज़्यादा परेशान थीं। लेकिन मैं उनकी आवाज़ हूं, मुझे विधायक चुनकर विधानसभा भेजा गया है। मैं उन माताओं-बहनों की आवाज़ हूं, जिन्होंने अपनों को खोया है। उन्होंने ही मुझे यहां भेजा है। प्रयागराज में अतीक अहमद के कारण परेशान सभी लोगों को सीएम ने न्याय दिलाया है, सिर्फ पूजा पाल को नहीं। मैं ये बात पहले दिन से कह रही हूं, जब मैं पार्टी में थी। मुझे आज ही निष्कासित किया गया है। मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं। मैं विधायक बाद में बनी, लेकिन मैं पहले एक पीड़ित महिला हूं, एक पत्नी हूं… हमारे साथ जो हुआ वो हम बर्दाश्त नहीं कर सके… वो पीडीए की बात करते हैं। मैं भी पिछड़े समुदाय से आती हूं, मैं परेशान थी, मैं घर से बाहर निकली, क्योंकि मेरे पति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, मैं नई-नवेली दुल्हन थी और मेरे घर पर कोई नहीं था… उन्होंने साबित कर दिया है कि वो पीडीए के पूरी तरह खिलाफ हैं।”

बता दें कि पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चल रही 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की थी। पाल ने अपने बयान में कहा था कि मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस की नीति लाकर उन जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया है। इसी नीति के चलते अतीक अहमद जैसे अपराधियों का अंत हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *