लखनऊ: राजधानी के दक्षिणी जोन में सोमवार (01 दिसंबर) को झुग्गी-झोपड़ियों और अस्थाई बस्तियों में रह रहे संदिग्ध व अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देशन में हुआ। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) निपुण अग्रवाल और एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बिजनौर थाना पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से जांच की।
यह चेकिंग बिजनौर थानांतर्गत एयरपोर्ट क्षेत्र और आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के निकट स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में की गई। इस दौरान न्यू गुड़ौरा व एयरपोर्ट बाउंड्री वॉल के पास रह रहे लोगों के आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड सहित अन्य पहचान पत्रों की गहन जांच हुई।
पुलिस टीम ने हासिल की ये जानकारियां
पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद व्यक्तियों से उनके स्थाई पते, रोजगार और लखनऊ आने के कारणों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की। चेकिंग के दौरान मिले सभी दस्तावेजों में दर्ज पतों का सत्यापन कराने के लिए संबंधित जिलों और थानों को पत्राचार भेजा जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सत्यापन के बाद यदि किसी व्यक्ति के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाते हैं या उसकी मौजूदगी अवैध पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।