देश-दुनिया, राजनीति

पुणे में सरकारी बस में दुष्‍कर्म केस का आरोपी गिरफ्तार, गांववालों की मदद से पुलिस ने गन्ने के खेत से पकड़ा

पुणे में सरकारी बस में दुष्‍कर्म केस का आरोपी गिरफ्तार, गांववालों की मदद से पुलिस ने गन्ने के खेत से पकड़ा

पुणे: महाराष्‍ट्र के पुणे में खड़ी बस में 26 वर्षीय महिला के साथ हुए दुष्‍कर्म का आरोपी शिरूर तहसील के केगुनाट गांव से गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच पुणे के डीसीपी निखिल पिंगले ने बताया कि गांव के गन्ने के खेत से आरोपी को रात 1:30 बजे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया में गांववालों ने हमें मदद की। गांवों वालों ने ही बताया कि रात में आरोपी गुनात गांव में आया है। उसने एक घर पर पानी भी मांगा। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। साथ ही आरोपी को पकड़ने में भी मदद की। फिलहाल, आगे की जांच के लिए आरोपी को पुणे भेज दिया गया है। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे ने 25 फरवरी को सरकारी स्वारगेट डिपो में इस वारदात को अंजाम दिया था। उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था।

सब्जी की गाड़ी में बैठकर गांव भागा था आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेप की घटना का अंजाम देने के बाद आरोपी पुणे से सब्जी ले जा रहे ट्रक में छिपकर अपने गांव भाग गया। घर पहुंचकर उसने अपने कपड़े और जूते बदले। इसके बाद वह घर से भी निकल गया। पुलिस को सूत्रों से जानकारी थी कि आरोपी गांव में ही गन्ने के खेतों में छिपा हो सकता है। पुलिस ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से उसकी तलाश कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 13 टीमें बनाई गई थी।

डिपो मैनेजर के खिलाफ जांच के आदेश

घटना के बाद महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाइक ने असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट सुपरिटेंडेंट और बस डिपो मैनेजर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर इन्हें सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने बस डिपो पर तैनात पुराने सुरक्षाकर्मियों को हटाने का भी निर्देश दिया।

पुणे सिटी पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच यूनिट की 8 टीमें और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की 5 टीमें आरोपी की तलाश कर रही थीं। टीमों को जिले से बाहर भी भेजा गया राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने शिकायत पर फौरन कार्रवाई की है।

घटना सुबह 5.30 बजे की

पुणे पुलिस के अनुसार, पीड़ित घटना के बाद बदहवास दूसरी बस पकड़कर अपने गांव जाने लगी। उससे पहले उसने अपनी एक दोस्त को फोन कर बताया तो उसने पुलिस में शिकायत करने को कहा। घटना सुबह 5.30 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी महिला से बात करते दिखा है। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे की पहचान कर ली गई है। उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है।

शिवसेना का हंगामा, बसों में की तोड़फोड़  

घटना के विरोध में शिवसेना (UBT) ने बुधवार से स्वारगेट बस डिपो पर तोड़फोड़ की थी। वे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिवसेना के अलावा NCP शरद पवार के समर्थकों ने भी स्वारगेट थाने पर प्रदर्शन किया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *