प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ का शुक्रवार (31 जनवरी) को 19वां दिन है। आज सुबह 10 बजे तक 43.5 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 29.64 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। वहीं, मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग आज प्रयागराज पहुंचेगा। रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व वाली तीन सदस्यों की टीम (पूर्व IAS डीके सिंह और पूर्व IPS वीके गुप्ता) आज मेला क्षेत्र जाएगी और अफसरों से पूछताछ करेगी। आयोग एक महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।
वहीं, प्रधानमेंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा रद्द हो सकता है। अब वह 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने नहीं जाएंगे। फिलहाल, उनका यह दौरा टाल दिया गया है।महाकुंभ में भगदड़ के बाद उनका दौरा रद्द किया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी ने अपना यह दौरा फिलहाल टाल दिया है। इसे लेकर आगे की तारीख तय की जा सकती है। बता दें कि महाकुंभ में बड़े हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले थे। वे प्रयागराज में लगभग चार घंटे से भी ज्यादा रहने वाले थे।
योगी सरकार ने मुख्य स्नान से पहले VIP प्रोटोकॉल पर लगाई रोक
वहीं, योगी सरकार ने सभी तीर्थयात्रियों के लिए समान अनुभव सुनिश्चित करने के लिए ‘अमृत स्नान’ और अन्य प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी प्रोटोकॉल पर सख्ती से रोक लगा दी है। बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दौरान प्रयागराज जाने की योजना बनाने वाले वीआईपी और वीवीआईपी प्रतिनिधिमंडलों को कोई प्रोटोकॉल नहीं मिलेगा। सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि VIP और VVIP मूवमेंट को लेकर एक सप्ताह पहले ही सूचना उपलब्ध करानी होगी। साथ ही वसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के स्नानों पर श्रद्धालुओं को होने भीड़ के बीच लोगों से धैर्य बनाए रखने की विनती करते हुए इन तिथियों और इसके आसपास की तिथियों पर लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की गई है।
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘हादसों की सच्चाई, आँकड़े छिपाना दरअसल साक्ष्य छिपाना है ये एक अपराध है।’
इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में सपा सुप्रीमो ने योगी सरकार को महाकुंभ में फंसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव दिए।
डीएम ने कहा- प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित नहीं
डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया- सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि 4 फरवरी तक के लिए प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। ये खबर निराधार है। प्रयागराज कमिश्नरेट में वाहनों के प्रवेश और डायवर्जन की स्कीम केवल मौनी अमावस्या पर लगाई गई थी। आज 30 तारीख को लगभग सभी श्रद्धालु लौट रहे हैं, इसलिए पुलिस डायवर्जन स्कीम हटा रही है।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | प्रयागराज: प्रयागराज के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, "सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह खबर पूरी तरह से निराधार है। डायवर्जन स्कीम सिर्फ मौनी अमावस्या के दिन के लिए लागू की… pic.twitter.com/HTL8Excj5S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2025
31 जनवरी, 1 और 4 फरवरी को वाहनों का प्रवेश वर्जित नहीं रहेगा। केवल 2 और 3 फरवरी को वसंत पंचमी वाले दिन डायवर्जन की स्कीम लागू होगी। मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की अलग गाइडलाइन है। उसको मेलाधिकार और डीआईजी द्बारा सूचित किया जाएगा।