देश-दुनिया, राजनीति, होम

PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं पुतिन, रूस में तैयारियां जोरों पर  

Indo Russia Relation: रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- भारत अपना अपमान नहीं होने देगा

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम मोदी के स्वागत के लिए रूस में जोरदार तैयारी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह-जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं. तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर रिहर्सल भी जारी है.

मास्को में चल रही है तैयारी

बता दें कि आठ जुलाई को पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रूस की राजधानी मास्को पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए मास्को में पहले से ही तैयारी की जा रही है. रिहर्सल लगातार जारी है. पीएम मोदी के स्वागत में नृत्य व गीत प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है और भी कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों में भी उत्साह साफ दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए सभी पलकें बिछाए बैठे हैं.

22वें भारतरूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के आमंत्रण पर पीएम मोदी मास्को जा रहे हैं. पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. तो वहीं ये भी खबर सामने आ रही है कि पुतिन अपने दोस्त पीएम मोदी से मिलने के लिए बेताब हैं.

तीन साल बाद हो रहा है ये शिखर सम्मेलन

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, कोरोना के कारण यह शिखर सम्मेलन तीन साल बाद हो रहा है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर बातचीत होगी. दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय हालात पर भी चर्चा करेंगे. वे सैन्य, तकनीक आदि विषयों पर सहयोग बढ़ाने के लिए बातचीत करेंगे. पीएम मोदी मास्को में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

यहां देखें PM मोदी का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 10:55 बजे प्रधानमंत्री मोदी मास्को के लिए रवाना होंगे.

  • शाम 5:20 बजे उनका विमान वनुकोवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड होगा.

  • रात 9:30 बजे से 11:30 बजे तक उनकी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्राइवेट मीटिंग होगी. इसके बाद डिनर का आयोजन किया जाएगा.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *