देश-दुनिया, राजनीति

जी-20 में बाइडेन, मैक्रों और मेलोनी से मिले PM Modi, बोले- जंग से दुनिया में खाने का संकट

जी-20 में बाइडेन, मैक्रों और मेलोनी से मिले PM Modi, बोले- जंग से दुनिया में खाने का संकट

PM Modi in G20 Summit 2024: ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार (18 नवंबर) को जी-20 समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें कीं। उन्‍होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, पुर्तगाल के पीएम लुइस मोंटेनेग्रो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो और नॉर्वे के पीएम जोनास गेर स्टोर से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की।

समिट के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मिले और उनके बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई। प्रधानमंत्री ने जी-20 समिट के पहले दो सेशन- ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता’ और ‘सरकारों के कामकाज में सुधार’ पर भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वहीं, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि अगले साल भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर फिर से बातचीत शुरू की जाएगी।

10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: पीएम मोदी  

जी-20 समिट के पहले सेशन का मुद्दा ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता’ था। पहले सेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने G-20 के सफल आयोजन के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ब्राजील ने अपनी अध्यक्षता में नई दिल्ली समिट में लिए गए फैसलों को आगे बढ़ाया है। मोदी ने कहा, भारत ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। हम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं। 55 करोड़ लोग फ्री हेल्थ बीमा का लाभ उठा रहे हैं। किसानों को 20 बिलियन डॉलर (1,68 हजार करोड़ रुपए) दिए। भारत वैश्विक खाद्य सुरक्षा में योगदान दे रहा है। हाल में ही मलावी, जाम्बिया और जिम्बाब्वे में मदद पहुंचाई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *