उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. अब्‍दुल कलाम की पुण्यतिथि पर PM मोदी और CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. अब्‍दुल कलाम की पुण्यतिथि पर PM मोदी और CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्‍ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और ‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रसिद्ध भारत रत्‍न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 27 जुलाई यानी आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्‍होंने डॉ. कलाम को एक प्रेरणादायक विचारक, महान वैज्ञानिक, मार्गदर्शक और सच्चे देशभक्त के रूप में याद किया। पीएम ने कहा कि डॉ. कलाम के विचार आज भी देश के युवाओं को प्रेरित करते हैं और उन्हें मजबूत और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा- ‘हमारे प्रिय पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उन्हें एक प्रेरणादायक दूरदर्शी, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, मार्गदर्शक और महान देशभक्त के रूप में याद किया जाता है। राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा अनुकरणीय थी।’

युवाओं के लिए प्रेरणा बने कलाम

प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. कलाम की सोच को युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम के विचार और जीवन-दर्शन देश के युवाओं को बेहतर नागरिक बनने और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने के लिए लगातार प्रेरित करते हैं। मोदी ने यह भी कहा कि कलाम का सपना था कि भारत 2020 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाए और उसी दिशा में आगे बढ़ने का हमारा कर्तव्य है।

सीएम योगी ने भी किया याद

वहीं, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी पोस्‍ट करते हुए लिखा- ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति, ‘मिसाइल मैन’, भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण उनका जीवन समूचे राष्ट्र के लिए एक दिव्य प्रेरणा है। विज्ञान, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में प्रज्वलित उनके विचार-दीप हम सभी को आलोकित करते रहेंगे।’

अमित शाह ने भी किया नमन

डॉ. कलाम का जीवन और योगदान

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वर्ष 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे। वे देश के उन गिने-चुने राष्ट्रपतियों में से एक रहे, जिन्हें राजनीतिक दलों और आम जनता दोनों का भरपूर सम्मान मिला। उनका जीवन सादगीपूर्ण था और उन्होंने कभी किसी राजनीतिक मतभेद को अपने व्यवहार में नहीं आने दिया। बतौर वैज्ञानिक, उन्होंने भारत के रक्षा अनुसंधान और मिसाइल कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *