PM Kisan Yojana: देशभर के किसानों के लिए बड़ी खबर है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 20वीं किस्त का किसानों का इंतजार था, जो अब खत्म होने वाला है. पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी. ऐसे में अनुमान था कि जून के अंत तक अगली किस्त किसानों को मिल जाएगी, लेकिन अब सूत्रों से खबर है कि 20वीं किस्त का ऐलान अगले हफ्ते किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटते ही पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का ऐलान कर दिया जाएगा. योजना से जुड़े सभी तकनीकी और प्रशासनिक काम पूरे हो चुके हैं. अब सिर्फ अंतिम स्वीकृति और औपचारिक घोषणा बाकी है. इससे संकेत मिलते हैं कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे अपना नाम लाभार्थी सूची (PM Kisan Beneficiary List) में जरूर जांच लें. अगर आपका नाम सूची में नहीं है, तो आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे. कई बार आधार या बैंक डिटेल में छोटी गलती की वजह से भी किस्त अटक जाती है.
ऐसे चेक करें अपना नाम लिस्ट में
-
-पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
-
-Farmer Corner सेक्शन में Beneficiary List पर क्लिक करें.
-
-अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.
-
-अब सबमिट पर क्लिक करें और सूची में अपना नाम देखें.
ऐसे चेक करें स्टेटस
-
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके पैसे आए हैं या नहीं, तो आप Beneficiary Status भी देख सकते हैं.
-
-पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
-
-Farmer Corner में Beneficiary Status पर क्लिक करें.
-
-अब आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालें.
-
-सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टेटस आ जाएगा.