लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित Jump&Hop Pre School ने Sporty Kidoo के सहयोग से एक प्लेथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विविध और मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान बच्चों की ऊर्जा और उत्साह देखने लायक था। विभिन्न खेलों में बच्चों ने न केवल शारीरिक विकास में भाग लिया, बल्कि टीम भावना और एकता की भावना भी सीखी।
स्कूल की पहल को अभिभावकों ने सराहा
वहीं अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने स्कूल और Sporty Kidoo का धन्यवाद किया, जिन्होंने बच्चों को खेलों और शारीरिक गतिविधियों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। स्कूल की प्रधानाचार्या गरिमा जायसवाल, निदेशक उज्जवल मिश्रा और उपाध्यक्ष शुभम शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और खेलकूद के महत्व पर जोर दिया।
भविष्य में भी किए जाएंगे कार्यक्रम
निदेशक उज्जवल मिश्रा ने कहा कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए हमेशा से समर्पित रहा है। स्कूल ने वादा किया कि वह भविष्य में भी Sporty Kidoo के साथ मिलकर ऐसे रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करेगा, जो बच्चों के लिए प्रेरणादायक और विकासात्मक होंगे।