उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया

Special Trains: स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे, अतिरिक्त कोच जोड़ने की भी प्लानिंग

Railway Recruitment: रेलवे में अपरेंटिस भर्ती, 3 हजार से ज्यादा वैकेंसी

Indian Railways: रक्षाबंधन और 15 अगस्त की छुट्टियों में अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे ने पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और अन्य पूर्वी राज्यों की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकतर नियमित चलने वाली ट्रेनों की सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। ऐसे में उत्तर रेलवे की यह पहल हजारों यात्रियों को राहत दे सकती है।

उत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रक्षाबंधन पर बढ़ती यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रूट प्लानिंग की जा रही है। आने वाले दिनों में यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। इन्हीं क्षेत्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना पर काम चल रहा है।

रेगुलर गाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की भी प्लानिंग

रेलवे का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेगुलर गाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की भी प्लानिंग की जा रही है। इससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो पहले बुकिंग नहीं करवा पाए है या जिनका टिकट वेटिंग में है। रक्षाबंधन बड़ा त्योहार है। बड़ी संख्या में महिलाएं इस दिन ट्रेनों में अकेले यात्रा करती हैं, इसलिए हमारी कोशिश है कि उन्हें पूरी सुरक्षा व सहयोग मिले। इसलिए स्टेशनों और ट्रेनों में मेरी सहेली टीम विशेष रुप से मौजूद रहेगी।

महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन के अंदर तक, महिला आरपीएफ जवानों की तैनाती की जा रही है। वहीं ऑपरेशन मेरी सहेली को और ज्यादा सक्रिय किया गया है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर महिला सुरक्षाकर्मी महिला यात्रियों से संवाद करेंगी, उनकी समस्याएं सुनेंगी व उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने का प्रयास करेंगी। इससे महिलाएं सुरक्षित व सुखद सफर का अनुभव करेंगी।

अतिरिक्त आरपीएफ जवानों रेल सेवकों की तैनाती

रक्षाबंधन के इस त्योहार के दौरान स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त आरपीएफ जवानों व रेल सेवकों की तैनाती की जा रही है। स्टेशन पर विशेष निगरानी के तहत सभी प्लेटफार्म व ट्रेन बोर्डिंग एरिया पर चौकसी रखी जाएगी, जिससे अव्यवस्था या किसी तरह की घटना की स्थिति न उत्पन्न न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *