मनोरंजन, राजनीति

सिंगर की कमर छूने पर पवन सिंह ने मांगी माफी, अंजलि ने लिखा- माफी मांग ली, बात खत्म

सिंगर की कमर छूने पर पवन सिंह ने मांगी माफी, अंजलि ने लिखा- माफी मांग ली, बात खत्म

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: लखनऊ में हरियाणवी सिंगर व डांसर अंजलि राघव की कमर छूने के मामले में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने माफी मांगी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लिखा- ‘अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इंटेंशन नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं, इसके बावजूद मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं।’

वहीं, एक्ट्रेस अंजलि राघव ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर पवन सिंह की माफी का स्टेटस लगाते हुए लिखा है- ‘पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं। जय श्री राम।’

बता दें कि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को लेकर एकबार फिर विवाद गहराया है। दरअसल, हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव के साथ उनका लखनऊ का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो अंजलि की कमर छूते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि अंजलि ने इंस्टा पर वीडियो डालकर भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही थी।

विवादों के बीच पवन सिंह ने किया पोस्ट

इस पूरे विवाद के बीच पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो हाथ जोड़े दिख रहे हैं, उनके माथे पर तिलक है। उन्होंने लिखा है, ‘एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन जाने। कोई न जाने पीर पराई।’

कौन हैं अंजलि राघव?

अंजलि ने हरियाणवी गानों से अपनी पहचान बनाई है। वह बॉलीवुड फिल्म तेवर में भी काम कर चुकी हैं। ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ नाम की धारावाहिक में भी नजर आई हैं। उन्हें हाय रे मेरी मोटो गाने ने दुनियाभर में पहचान दिलाई है। अंजलि ने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली में अंजलि के लाइव शोज होते हैं। अंजलि राघव ने पवन गिल के साथ गाना ‘मैडम नाचे नाचे रे तू तो’ में भी काम किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *