Hera Pheri 3 Movie Update: बॉलीवुड फिल्म ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइज के बाबू भैया यानी परेश रावल को लेकर विवाद रुक नहीं रहा है। बीते दिनों एक्टर ने आधिकारिक तौर पर आगामी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से किनारा कर लिया था। अब रिपोर्ट्स के तौर पर कहा जा रहा है कि परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, कहा गया कि अभिनेता परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रुपये मिले थे, जिसे उन्होंने 15 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज के साथ जोड़कर वापस कर दिया है। हालांकि, बताया गया कि एक्टर ने फिल्म छोड़ने के लिए थोड़े अधिक पैसे दिए हैं, जिससे निर्माताओं को कोई असुविधा ना हो।
फिल्म के नियम व शर्ते हैं वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के कुछ सूत्रों ने जानकारी दी कि परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ के लिए 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए जाने थे, जिसमें उन्हें 11 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट पर दिए जा चुके थे। इसके साथ ही बाकी के 14 करोड़ 89 लाख रुपये फिल्म रिलीज के एक महीने बाद मिलने वाले थे। सूत्रों के अनुसार, बताया कि गया कि अभिनेता को ये नियम और शर्ते पसंद नहीं आई, शायद इस वजह से उन्होंने यह निर्णय लिया। इस फिल्म को किसी भी हालत में 2026 के अंत से पहले इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये जानकारी सामने आई है कि बॉलीवुड अभिनेता की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है। बताया गया कि इस फिल्म को अचानक छोड़ने के फैसले से फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है।