Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को राजनीतिक रूप से रिटायर करना चाहिए। हमें उन्हें यह मौका नहीं देना चाहिए कि वे खुद तय करें कि उन्हें कब राजनीति छोड़नी है। इसके अलावा, तीन बच्चों वाले बयान को लेकर ओवैसी संघ प्रमुख मोहन भागवत पर भी बरसे। उन्होंने पूछा कि मोहन भागवत भारतीयों के पारिवारिक जीवन में दखल देने वाले कौन होते हैं? उन्होंने कहा कि ऐसी घोषणाएं महिलाओं पर अनावश्यक बोझ डालेंगी।
संघ प्रमुख ने मुस्लिम समुदाय को दोष क्यों दिया?
दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक दंपती के तीन बच्चे होने की वकालत की थी। साथ ही कहा था कि जिस समाज में परिवारों के तीन से कम संतानें हों, उनका अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। उन्होंने आबादी नियंत्रण के साथ पर्याप्त जनसंख्या को भी देश के लिए जरूरी बताया था। संघ प्रमुख के इस बयान को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने उन पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि संघ प्रमुख के अनुसार, अब भारतीय महिलाओं को तीन बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने पूछा कि संघ प्रमुख ने मुस्लिम समुदाय को दोष क्यों दिया? ओवैसी ने कहा कि वर्षों से भाजपा और आरएसएस कहते रहे हैं कि मुस्लिम आबादी हिंदुओं से आगे निकल जाएगी। उन्होंने यह झूठ फैलाया है। अब वह कह रहे हैं कि हर महिला को तीन बच्चे पैदा करने चाहिए। आखिर मोहन भागवत कौन होते हैं भारतीयों के पारिवारिक मामलों में दखल देने वाले? ऐसा कहना महिलाओं पर अनावश्यक बोझ डालना है।
#WATCH | On RSS chief Mohan Bhagwat's 'three children' call, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "…He said that now Indian women should give birth to three children. Why did they blame the Muslim community? For years, the BJP and RSS said that the Muslim population will overtake… pic.twitter.com/Tku5Di5nZC
— ANI (@ANI) August 29, 2025
बढ़ती जनसंख्या को ओवैसी ने बताया बड़ी चुनौती
ओवैसी ने बढ़ती जनसंख्या को बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने पूछा कि वे इस बारे में बात क्यों नहीं करते कि भारत के पास दुनिया में सबसे युवा आबादी है, जो हमारी बड़ी ताकत है। लेकिन आप उन्हें रोजगार नहीं दे पा रहे, और न ही उनके लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था कर पा रहे हैं। ओवैसी ने संभल हिंसा को लेकर भी बात की। उन्होंने संभल हिंसा पर न्यायिक पैनल द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने पर कहा, ‘मैंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी है। संभल भाजपा-आरएसएस के निशाने पर है। न्याय की लड़ाई लड़ी जा रही है। हमें न्यायालय से उम्मीद है। हमें भाजपा, योगी और नरेंद्र मोदी से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।’
#WATCH | On judicial panel submitting its report on the Sambhal violence to UP CM Yogi Adityanath, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "I haven't read the report. Sambhal is on BJP-RSS target. The fight for justice is being fought. We have hopes with the Court. We have no hopes… pic.twitter.com/a6n6jIRNb0
— ANI (@ANI) August 29, 2025