OTT Releases This Week: 15 से 30 सितंबर तक अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए शोज दस्तक देने वाले हैं. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से ‘द ट्रायल- 2’ तक रिलीज होने जा रही हैं. अपमकमिंग वीक में ढेर सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इन तमाम फिल्मों और शोज को आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंजॉय कर पाएंगे. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, ‘द ट्रायल- 2’ से लेकर ‘द ट्रेजर हंटर्स’ तक ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. इनकी रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म नोट कर लें.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर आ रही है. आर्यन खान बतौर डायरेक्टर इस सीरीज के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में सहरा बंबा, लक्ष्य, राघव जुयाल और बॉबी देओल समेत कई स्टार्स नजर आएंगे. ये सीरीज 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी.
द ट्रायल– सीजन 2
काजोल की वेब सीरीज ‘द ट्रायल- सीजन 2’ एक कोर्टरूम-ड्रामा है. ये सीरीज पिछले साल रिलीज हुई द ट्रायल का दूसरा सीजिन है. ‘द ट्रायल- सीजन 2’ में काजोल के साथ कुब्रा सैत और शीबा चड्ढा भी दिखाई देंगे. ये वेब सीरीज जियो हॉटस्टार पर 19 सितंबर से स्ट्रीम होगी.
ब्लैक रैबिट
क्राइम-ड्रामा-थ्रिलर वेब सीरीज ‘ब्लैक रैबिट’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. जैक बेयलिन और केट सुसमैन की ये सीरीज 18 सितंबर को स्ट्रीम होगी. ‘ब्लैक रैबिट’ में जूड लॉ और जेसन बेटमैन बतौर लीड एक्टर्स दिखाई देंगे.
द ट्रेजर हंटर्स
गेम-रिएलिटी शो ‘द ट्रेजर हंटर्स’ 15 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. इस शो को मनीषा रानी और तन्मय सिंह होस्ट करेंगे. ‘द ट्रेजर हंटर्स’ में 10 सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स नजर आएंगे तो जो मुंबई में एक गुप्त खजाने को ढूंढेंगे.
शी सेड मे बी
‘शी सेड मे बी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जो 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी. इस फिल्म को बुकेट अलाकुस और एनजीओ द शॉ ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सरकन केयूलू और कादजा रेमन जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
जेनरेशन V सीजन 2
द बॉयज यूनिवर्स की सीरीज ‘जनरेशन V’ का सीजन 2 भी 17 सितंबर को रिलीज होगी. इस सीरीज को 17 सितंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.
ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3
साइंस-फिक्शन थ्रिलर सीरीज ‘ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3’ नेटफ्लिक्स पर आएगी. सीरीज में ताओ त्सुचिया और केंटो यामाजाकी लीड रोल में होंगे. ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3, 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.