OTT Release This Weekend: सितंबर की शुरुआत ओटीटी दर्शकों के लिए बेहद खास होने जा रही है। इस हफ्ते मिस्ट्री, थ्रिलर और रियलिटी शो का दमदार मिश्रण देखने को मिलेगा। जहां एक ओर नेटफ्लिक्स पर बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज वेडनेसडे सीजन 2 रिलीज हो रही है, वहीं जी5 पर एक सस्पेंस से भरी मलयालम सीरीज कम्मट्टम। इसके अलावा मनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर जेंडे भी रिलीज हो रही है और अमेजन एमएक्स प्लेयर पर अश्नीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो राइज एंड फॉल भी दस्तक दे रहा है। इसका सीधा मतलब है कि इस हफ्ते बहुत कुछ रोचक होने वाला है, जो पूरे हफ्ते आपका मनोरंजन करेगा। क्या कुछ खास है।
वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 2
-रिलीज डेट: 3 सितंबर
-कहां देखें: नेटफ्लिक्स
कमट्टम
-रिलीज डेट: 5 सितंबर
-कहां देखें: जी 5
राइज एंड फॉल
-रिलीज डेट: 6 सितंबर
-कहां देखें: अमेजन एमएक्स प्लेयर
इंस्पेक्टर जेंडे
-रिलीज डेट: 5 सितंबर
-कहां देखें: नेटफ्लिक्स
घाटी
-रिलीज डेट: 5 सितंबर
-कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
मालिक
-रिलीज डेट: 5 सितंबर
-कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
आंखों की गुस्ताखियां
-रिलीज डेट: 5 सितंबर
-कहां देखें: जी5