उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

लोकसभा में आज पेश होगा ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विधेयक, विपक्ष करेगा प्रदर्शन

लोकसभा में आज पेश होगा 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' विधेयक, विपक्ष करेगा प्रदर्शन

नई दिल्‍ली: संसद का शीतकालीन सत्र 2024 जारी है। मंगलवार (17 दिसंबर) को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस बीच विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। आज लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया जाएगा।

लोकसभा के एजेंडे में कहा गया है कि संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 जिसे एक राष्ट्र-एक चुनाव विधेयक के रूप में जाना जाता है, इसे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पेश करेंगे। इसके साथ ही राज्यसभा में ‘संविधान पर चर्चा’ जारी है।

वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करेगा विपक्ष

वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ‘यह भारत के संविधान और नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर एक हमला है जिसका पुरजोर विरोध कांग्रेस पार्टा और INDIA गठबंधन करेगा। यह बिल भाजपा की मंशा व्यक्त करता है कि वो किस प्रकार से भारत के चुनाव की निष्पक्षता को छिनने की कोशिश कर रहे हैं। भारत में निष्पक्ष चुनाव की हमारी मांग है।’

भाजपा को संसदीय समिति की अध्यक्षता मिलेगी

‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर संभावित जेपीसी को लेकर एक पदाधिकारी ने बताया कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को संसदीय समिति की अध्यक्षता मिलेगी, इसके अलावा कई सदस्य भी होंगे। पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया था, लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव कैसे होंगे, इस पर अभी फैसला नहीं किया गया।

वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *