उत्तर प्रदेश, राजनीति

भाजपाइयों की शिकायत पर दो दरोगा और सिपाही हटे, अपराधियों से सांठगांठ और दलाली के आरोप

भाजपाइयों की शिकायत पर दो दरोगा और सिपाही हटे, अपराधियों से सांठगांठ और दलाली के आरोप

कानपुर: जिले में बीजेपी पदाधिकारियों की शिकायत पर शनिवार शाम दो दरोगा और दो सिपाहियों को हटा दिया गया। उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर और सांसद रमेश अवस्थी के साथ हुई बैठक में भाजपाइयों ने अपमानित करने, नशीले पदार्थों की बिक्री, अपराधियों से सांठगांठ, दलाल करने के आरोप लगाए थे। पुलिस कमिश्नर ने पदाधिकारियों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

भाजपाइयों ने बर्रा क्षेत्र में दरोगा अंकित कसाना, सिपाही अंकुर विहान की शह पर हुक्काबार चलने की शिकायत की थी जबकि स्वरूपनगर थाने के दरोगा रविंद्र राणा एवं सिपाही सोनू पर वसूली के आरोप लगाए थे। पदाधिकारियों ने दामोदरनगर, बर्रा आठ, गुजैनी, नौबस्ता, बसंत विहार में महिलाओं द्वारा नशीले पदार्थ की बिक्री, विराट चौक केडीए क्षेत्र में बिना लाइसेंस शराब की बिक्री होने की शिकायत की थी।

कर्नलगंज चौकी इंचार्ज पर भी आरोप

कर्नलगंज चौकी इंचार्ज पवन कुमार का कार्य एवं आचरण सही नहीं होने का आरोप था। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दरोगा अंकित कसाना और सिपाही अंकुर विहान को हटा दिया गया। डीसीपी सेंट्रल अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दरोगा रविंद्र राणा और सिपाही सोनू को उनके चार्ज से हटा दिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *