श्रावस्ती: जिले के कैंप कार्यालय स्थित जिलाधिकारी कक्ष में सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी कर्नल अरुण सूर्यवंशी ने डीएम अश्विनी कुमार पाण्डेय को झंडा लगाकर ‘सशस़्त्र सेना झण्डा दिवस’ मनाया। इस अवसर पर आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक देश की ढाल होते हैं, जो देश को हर खतरे से बचाते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक देश का वो गौरव हैं, जो हमेशा देश का अभिमान बनके देश की रक्षा और मान बढ़ाते हैं। वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे देते हैं और देश की सुरक्षा के लिए हमारे वीर सेनानी हमेशा तैयार रहते हैं। उन्हीं की देखभाल को सुनिश्चित करने और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए हर साल 07 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।
योगदान देने और मनोबल बढ़ाने की बात
कर्नल अरुण सूर्यवंशी ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के माध्यम से एकत्र की गई धनराशि सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए खर्च की जाती है। इस धनराशि के माध्यम से भूतपूर्व सैनिक तथा उनके परिवार के सदस्यों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है। देश की सुरक्षा में सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि उनके परिवार के पुनर्वास के लिए अपना अधिक से अधिक योगदान करें तथा उनका मनोबल बढ़ाएं।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक पुनर्वास कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए झंडा के सापेक्ष अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग शीघ्र सैनिक पुनर्वास कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस की बधाई
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों की वीर नारियों तथा उनके बच्चों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की बधाई दी और उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कनिष्ठ सहायक ईश्वर सिंह विष्ट एंव जिला सैनिक पुनर्वास कल्याण विभाग के अन्य कर्मचारी व एनसीसी की छात्राएं उपस्थित रहे।