उत्तर प्रदेश, राजनीति

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सीएम योगी ने दी बधाई, सपा प्रमुख ने यूं दिया जवाब

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सीएम योगी ने दी बधाई, सपा प्रमुख ने यूं दिया जवाब

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव मंगलवार (01 जुलाई) को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें बड़े-बड़े नेताओं की तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं। कई नामचीन हस्तियों के साथ ही विपक्ष की तरफ से भी उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं मिल रही हैं।

उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं तो वहीं, अखिलेश यादव ने भी उनका धन्यवाद किया है। सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।’ सीएम योगी के बधाई संदेश पर अखिलेश यादव ने उनके इस ट्वीट पर धन्यवाद किया है।

ओपी राजभर ने भी दी बधाई

वहीं, कन्नौज सांसद के जन्मदिन पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और यूपी सरकार में काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी बधाई दी। उन्‍होंने लिखा- ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।’

बता दें कि अखिलेश यादव का जन्म 01 जुलाई, 1973 को इटावा के सैफई कस्बे में सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के घर हुआ था। वहीं, सन् 1999 में उन्होंने डिंपल यादव से शादी की थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश से पूरी करने के बाद भारतीय राजनीति में एंट्री मारी थी। साल 2012 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इसके साथ ही अखिलेश लगातार राजनीति में सक्रिय हो गए। मौजूदा समय में वह कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सासंद हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *