Om Prakash Rajbhar News: सफाईकर्मी नहीं, अब पंचायत कर्मचारी कहिए… यह वाक्य सिर्फ एक बदलाव नहीं, बल्कि उन हजारों कर्मचारियों के लिए सम्मान का प्रतीक है, जो वर्षों से गांवों की सफाई व्यवस्था संभालते आए हैं। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लंबे समय से सफाईकर्मी मांग कर रहे थे कि उन्हें पंचायत कर्मचारी के रूप में पहचाना जाए। सरकार ने उनकी इस मांग को स्वीकार कर आदेश जारी कर दिया है।
ओमप्रकाश ने कहा कि यह नाम बदलना नहीं, बल्कि उनकी पहचान और गरिमा को स्वीकार करना है। अब गांव की सफाई व्यवस्था देखने वाले कर्मचारी खुद को और अधिक सम्मानित महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की हर गली तक विकास योजनाओं को पहुंचाकर यहां की दसों सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। जब आजमगढ़ का हर घर कहेगा कि सरकार की योजना का लाभ उसे मिला है, तब यहां की कोई सीट नहीं बचेगी, जो हमारी न हो। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीतने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां योगी मॉडल को अपनाकर राज्य को अपराधमुक्त बनाएंगे।