बरेली: बरेलीवासियों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले कैनविज कंपनी के कन्हैया लाल गुलाटी के गिरोह पर अब शाहजहांपुर के निवेशक भी रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर इन लोगों की पहली रिपोर्ट बारादरी थाने में दर्ज की गई है। यहां भी गुलाटी गिरोह ने बड़े पैमाने पर लोगों से ठगी की है।
शाहजहांपुर के बंडा निवासी विमलेश और वीरेंद्र प्रताप ने एसएसपी अनुराग आर्य को बताया कि कन्हैया गुलाटी की कंपनी कैनविज ने बंडा कस्बे में ट्रेडिंग में निवेश कराने के बहाने पांच करोड़ रुपये की ठगी की थी। कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका गुलाटी, मां मधु गुलाटी, पुत्र गोपाल गुलाटी और साले आशीष महाजन ने केएम एसोसिएट में रुपये निवेश कराए और बड़ी रकम जुटाने के बाद गुमराह करने लगे।
रकम दोगुनी करने का दिया था झांसा
आरोप है कि इन लोगों ने निवेशकों को झूठे सपने दिखाए। कंपनी के चेक देकर विश्वास हासिल किया। लोगों को ठगने के लिए पीलीभीत बाइपास पर कैनविज मनी एसोसिएट्स का दफ्तर बनाया। ट्रेडिंग में निवेश कराने के नाम पर रकम ऐंठ ली। निवेश करने पर 5 प्रतिशत टीडीएस काटकर मुनाफा देने का वादा किया। 22 माह में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया।
गुलाटी परिवार ने बरेली मंडल के सभी जिलों में घूमकर इस स्कीम के बारे में प्रचार प्रसार किया, जिससे बहुत लोग ठगी के शिकार हुए। अब निवेशक आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
देशभर में 37 मुकदमे, बरेली में ही 30 केस
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कन्हैया गुलाटी के खिलाफ बरेली के अलग-अलग थानों में अब तक करीब 30 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा झारखंड, बिहार और यूपी के अयोध्या समेत अन्य जिलों में भी केस दर्ज हैं। कुल मिलाकर देशभर में कन्हैया गुलाटी पर 37 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।