उत्तर प्रदेश, बिजनेस, राजनीति

अब बरेली बनेगा उद्योग का नया हब, India Food Expo में निवेशकों के लिए अवसर

अब बरेली बनेगा उद्योग का नया हब, India Food Expo में निवेशकों के लिए अवसर

बरेली: बरेली जिला अब औद्योगिक और उद्यम क्षेत्र में भी प्रगति की राह पर अग्रसर है। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित इंडिया फूड एक्सपो-2026 में उद्यमियों और निवेशकों को शहर में विकसित होने वाली औद्योगिक टाउनशिप में निवेश के लिए आमंत्रित किया। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने औद्योगिक टाउनशिप का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

अब बरेली बनेगा उद्योग का नया हब, India Food Expo में निवेशकों के लिए अवसर

उपाध्‍यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक और निवेश-अनुकूल नीतियों के तहत बरेली को एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि बरेली की भौगोलिक स्थिति इसे औद्योगिक निवेश के लिए अत्यंत उपयुक्त बनाती है। यह शहर दिल्ली और लखनऊ के मध्य स्थित होने के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य के निकट भी है। गंगा एक्सप्रेस-वे से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी इसे और भी अधिक सुदृढ़ बनाती है।

आधुनिक औद्योगिक टाउनशिप का निर्माण

बीडीए करीब 250 हेक्टेयर भूमि पर आधुनिक औद्योगिक टाउनशिप विकसित करेगा, जिसमें प्रथम चरण में 125 हेक्टेयर का क्षेत्रफल शामिल है। टाउनशिप में चौड़ी सड़कें, भूमिगत विद्युत नेटवर्क, जलापूर्ति, सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम, हरित क्षेत्र, ई-चार्जिंग स्टेशन, गैस लाइन नेटवर्क, कॉमन पार्किंग एरिया, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम और फायर स्टेशन जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

प्रस्तावित औद्योगिक टाउनशिप में विकसित किए जाने वाले सभी औद्योगिक प्लॉट फ्री-होल्ड होंगे। इससे निवेशकों और उद्यमियों को सुरक्षित, पारदर्शी और दीर्घकालिक निवेश का अवसर मिलेगा। परियोजना न केवल बरेली, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों को गति देगी और स्थानीय रोजगार एवं आर्थिक विकास में भी योगदान करेगी।

उद्यमियों के लिए डिमांड सर्वे और जानकारी

बरेली विकास प्राधिकरण ने उद्यमियों की सुविधा के लिए डिमांड सर्वे को तीन दिन के लिए खोला है। इच्छुक निवेशक और उद्यमी सर्वे फार्म बीडीए की वेबसाइट bdainfo.org से भर सकते हैं। योजना से संबंधित अन्य जानकारी इंडिया फूड एक्सपो-2026 में BDA के स्टॉल से प्राप्त की जा सकती है। इस एक्सपो के माध्यम से देश-विदेश से आने वाले निवेशकों, फूड प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े उद्यमियों और औद्योगिक संस्थाओं को बरेली में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *