मनोरंजन

विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज, माफी मांगने के लिए मिला नोटिस

विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज, माफी मांगने के लिए मिला नोटिस

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर रिलीज से पहले ही विवादों में हैं। अब हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके मुस्लिम लीग में दंगे रोकने वाले गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु ने डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए उन्हें नोटिस भेजा है।

दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में गोपाल मुखर्जी के परिचय में एक था कसाई लिखा गया था। शांतनु ने शिकायत दर्ज करवाते हुए मेकर्स पर उनके दादाजी की गलत छवि पेश करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गोपाल मुखर्जी कसाई नहीं बल्कि एक पहलवान और अनुशीलन समिति के मुख्य सदस्य थे। उन्होंने सन् 1946 में मुस्लिम लीग के दंगे रुकवाने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, अब उन्हें एक कसाई के रूप में दुनिया के सामने पेश किया जा रहा है।

गोपाल मुखर्जी के गलत चित्रण पर माफी मांगने की मांग

इस मामले में शांतनु ने डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें साफ लिखा है कि गोपाल मुखर्जी के गलत चित्रण के लिए विवेक उनसे माफी मांगे। उन्होंने ये भी कहा है कि गोपाल मुखर्जी की गलत छवि पेश करना न सिर्फ गलत है, बल्कि इससे परिवार और समुदाय को भी ठेस पहुंचेगी।

विवादों में है फिल्म का ट्रेलर

फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही विवादों में है। पश्चिम बंगाल में इसका जमकर विरोध किया गया था। जिसके बाद डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 16 अगस्त को कोलकाता में ही ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर रिलीज के समय कुछ विरोधियों ने इसमें बाधा डालने की कोशिश की और तार काट दिए। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इसका जिम्मेदार पश्चिम बंगाल की रूलिंग पार्टी को ठहराया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *