उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, होम

NEET UG Re Exam 2024: दोबारा नीट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख को है एग्जाम

नीट पेपर लीक मामले में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए ताजा अपडेट

NEET UG Re Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी की परीक्षा दोबारा कराने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बता दें कि नीट रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए री-एग्‍जाम होगा। इस परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाएगा और इसका रिजल्‍ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा।

नीट यूजी का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। इस एग्‍जाम में जो कैंडिडेट्स शामिल होंगे, उन्‍हें एनटीए ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड की जानकारी भेजेगा। वहीं जारी नोटिस में NTA ने जानकारी दी है कि 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। इन सभी कैंडिडेट्स को उनके ओरिजिनल स्‍कोर ईमेल पर भेज दिए जाएंगे। केवल उन्‍हीं कैंडिडेट्स को री-एग्‍जाम (NEET UG Re Exam 2024) में शामिल होना है, जिन्‍हें NTA का ईमेल आएगा।

समझिए पूरा मामला | NEET UG Re Exam 2024

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्‍स के खिलाफ कई कैंडिडेट्स ने याचिका दायर की थी। इस मामले की जांच के लिए NTA ने कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की। कमेटी ने सुझाव दिया है कि ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड निरस्‍त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। वहीं, इन स्‍टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्‍स वाले ओरिजिनल स्‍कोर भी बताए जाने चाहिए।

वहीं, 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दायर की गई याचिका की सुनवाई के दौरान NTA ने दोबारा एग्जाम कंडक्ट करने की जानकारी दी। जो कैंडिडेट्स रीएग्जाम नहीं देना चाहते, उनके ग्रेस मार्क्स हटाकर ओरिजिनल मार्क्स ही उन्हें फाइनल स्कोर के तौर पर दिए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: NEET Politics: घिरीं प्रियंका गांधी, भाजपा बोली-कार्रवाई हो

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *