उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

PM मोदी की मां के अपमान पर NDA का बिहार बंद, भाजपा बोली- राहुल-तेजस्‍वी मांगे माफी 

PM मोदी की मां के अपमान पर NDA का बिहार बंद, भाजपा बोली- राहुल-तेजस्‍वी मांगे माफी 

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में एनडीए का गुरुवार को बिहार बंद है। पटना, गयाजी और मुंगेर सहित कई जिलों में इसका असर दिखना शुरू हो गया है। समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा और हाजीपुर में नेशनल हाईवे जाम किया गया है। यहां गाड़ियां की लंबी लाइन लगी हुई है। पटना के सगुना मोड़ पर आगजनी की गई है। बिहटा में बीजेपी नेताओं ने सड़क जाम की है। छात्रों को लाने जा रही स्कूल बस को वापस लौटा दिया।

डाकबंगला चौराहे को कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कर दिया है। दरभंगा में पार्टी की महिला मोर्चा ने कमान संभाली है। चौक-चौराहों पर प्रदर्शन हो रहा है। सड़क जाम है। इस जाम में फंसी पुलिस, एंबुलेंस और एयरफोर्स की गाड़ी को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जाने दिया। बेगूसराय में बंद को सफल बनाने के लिए मंत्री सुरेंद्र मेहता खुद सड़क पर उतरे हैं। सड़क और दुकानें बंद करवाई गईं। मुंगेर में भी बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराया जा रहा है। बंद को लेकर कांग्रेस और JDU ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पटना में 2 हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

भाजपा अध्‍यक्ष ने कही ये बात

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं, “कुछ दिन पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के बारे में अपशब्द कहे गए थे। आज, प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ एनडीए पांच घंटे का बिहार बंद कर रहा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए।”

रविशंकर बोले- ये राहुल-तेजस्वी की बेशर्मी है

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “बहुत शर्मनाक मामला है। प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता को गालियां दी गई हैं। अगर हमारा दूर का कार्यकर्ता भी ऐसा करता तो हम कार्रवाई करते, क्षमा मांगते। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव ये आपके संस्कार हैं, ये आपकी बेशर्मी है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।”

बीजेपी विधायक बोले- गाली देकर भाग नहीं सकते

भाजपा विधायक संजय मयूख ने कहा, “बिहार में एनडीए द्वारा बुलाए गए बंद में बिहार की माताएं और बहनें शामिल हैं। आप गाली देकर भाग नहीं सकते। बिहार की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को करारा जवाब देगी।”

मां के अपमान पर भावुक हुए थे PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 सितंबर) को सामने आकर गाली देने का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-नहीं है। वो इस दुनिया में भी नहीं हैं। फिर भी उन्हें कांग्रेस-RJD के मंच से गाली दी गई। इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है। मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं।’

वहीं, भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृत्व का अपमान है। पार्टी नेताओं ने साफ कहा है कि जब तक माफी नहीं मांगी जाएगी, तब तक यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *