उत्तर प्रदेश, राजनीति

धर्मांतरण का आरोपी नवीन 4 दिन की रिमांड पर, 60 करोड़ के ट्रांजैक्शन को लेकर होगी पूछताछ

धर्मांतरण का आरोपी नवीन 4 दिन की रिमांड पर, 60 करोड़ के ट्रांजैक्शन को लेकर होगी पूछताछ

लखनऊ: धर्मांतरण और धर्म प्रचार के आड़ में विदेश से फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों में घिरे छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में सोमवार (04 अगस्‍त) को ईडी ने छांगुर के करीबी नवीन रोहरा को एनआईए कोर्ट लखनऊ में पेश किया, जहां विशेष न्यायालय ने चार दिनों की रिमांड मंजूर की है। नवीन को अब 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में पूछताछ के लिए रखा जाएगा।

इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने सात दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसमें एजेंसी ने तर्क दिया कि नवीन रोहरा दुबई में हुए संदिग्ध आर्थिक लेन-देन, संपत्तियों और छांगुर के नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियों को जानता है। अदालत ने सुनवाई के बाद चार दिन की रिमांड स्वीकृत की।

शिपिंग कारोबार समेत ट्रांजैक्शन पर पड़ताल

ईडी की जांच का फोकस अब पूरी तरह नवीन रोहरा पर है, जो छांगुर का बेहद करीबी माना जा रहा है। एजेंसी को संदेह है कि नवीन दुबई में छांगुर के शिपिंग कारोबार और करीब 60 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन का अहम सूत्रधार है।

ईडी पहले ही दुबई में छांगुर की कई संपत्तियों का ब्यौरा तैयार कर चुकी है, जिनमें से कुछ का पता यूपी एटीएस भी पहले लगा चुकी थी। ईडी की तीन सदस्यीय टीम ने नवीन से घंटों पूछताछ की थी, जिसमें दुबई यात्राओं, हवाला नेटवर्क और धार्मिक गतिविधियों की आड़ में विदेशी फंडिंग जैसे अहम पहलुओं को लेकर जानकारी ली गई।

सात लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारियां

अब तक इस केस में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें छांगुर, उसका बेटा महबूब, नीतू और नवीन शामिल हैं। नीतू की चुप्पी और छांगुर की उलझी हुई सफाई के बीच, ईडी को उम्मीद है कि नवीन रोहरा से पूछताछ में कई नई कड़ियां खुलेंगी, जो विदेशी फंडिंग से लेकर अवैध लेन-देन और संपत्ति के जाल तक को उजागर करेंगी।

अब उन नेटवर्क्स पर हैं, जिनके जरिए विदेशों से पैसा भारत में भेजा गया और जिनके माध्यम से यह पैसा धार्मिक कार्यों की आड़ में ज़मीन, संपत्ति और कारोबार में लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *