मनोरंजन

पत्नी शोभिता से सिर्फ तेलुगु भाषा में बात करने को कहते हैं Naga Chaitanya, खुद बताया कारण

पत्नी शोभिता से सिर्फ तेलुगु भाषा में बात करने को कहते हैं Naga Chaitanya, खुद बताया कारण

हाल ही में साउथ एक्‍टर नागा चैतन्य ने एक्‍ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी की है। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब नागा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात की। इस दौरान नागा ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी शोभिता धुलिपाला को खुद से सिर्फ तेलुगु भाषा में बात करने को कहा है।

नागा चैतन्य ने अपनी पत्नी शोभिता से सिर्फ तेलुगु भाषा में बात करने को क्यों कहते हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से ही तेलुगु भाषा से लगाव रहा है, इसलिए वे ऐसा कहते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए नागा चैतन्य ने बताया कि भले ही वे कई अलग-अलग बोलियां बोलने वाले लोगों से मिले हों, लेकिन तेलुगु बोली ने उन्हें हमेशा अपनी ओर खींचा है।

शोभिता धुलिपाला से करते हैं गुजारिश

नागा चैतन्‍य ने बताया कि वे अपनी पत्नी से अक्सर एक अनुरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में हम अलग-अलग भाषाओं के लोगों से मिलते हैं। इस दौरान एक भाषा (तेलुगु) सुनना और किसी से बात करते समय वही गर्मजोशी महसूस करना, मुझे लगता है कि इसी लगाव ने मुझे इस भाषा के करीब खींचा है। मैं शोभिता से कहता रहता हूं कि वे मुझसे तेलुगु में बात करती रहें, जिससे कि इस भाषा में मैं बेहतर होता रहूं।

नागा चैतन्‍य ने आगे कहा कि वे शोभिता की ओर भी इसी वजह से आकर्षित हुए, क्योंकि उन्हें अपनी भाषा और जड़ों के बेहद करीब पाते हैं। इसके अलावा नागा चैतन्य ने अपने और शोभिता के रिलेशनशिप पर भी बात की। शोभिता ने बताया कि नागा उनसे मिलने के लिए मुंबई आए थे और एक कैफे में मिले। उस वक्त उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *