उत्तर प्रदेश, राजनीति

तौकीर रजा का करीबी नदीम शाहजहांपुर से गिरफ्तार, ​​​​​​​होटल-मैरिज लॉन किया गया सील

तौकीर रजा का करीबी नदीम शाहजहांपुर से गिरफ्तार, ​​​​​​​होटल-मैरिज लॉन किया गया सील

बरेली: बरेली में हुए बवाल के साजिशकर्ताओं पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस ने अब तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें बवाल के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा की पार्टी का अहम चेहरा नदीम भी है। पुलिस ने उसे शाहजहांपुर के कटरा से पकड़ा। शहर में इंटरनेट पर लगी रोक 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।

मौलाना तौकीर रजा को शरण देने वाले उसके दोस्त फहत के होटल स्काईलार्क को सील किया गया है। अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को शरण देने वाले आरिफ के फहम लॉन और फ्लोरा गार्डन को भी सील किया गया है। इन दोनों आरोपियों की संपत्ति चिह्नित की जा रही है।

जलसा ग्रीन बरातघर पहले से ही सील

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि मोहम्मद आरिफ का जलसा ग्रीन बरातघर पहले से ही सील है। चारों स्थानों पर मानचित्र की शर्तों के विपरीत अतिरिक्त निर्माण कराया गया है। बवाल करने के आरोपियों में से 13 कोतवाली और दो बारादरी थाना क्षेत्र के हैं।

मौलाना की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को भूड़ कब्रिस्तान के पास लोगों को भड़काने और टोकने पर पुलिस टीम पर हमलावर होने के आरोप में प्रेमनगर थाने में नया मुकदमा दर्ज कर 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अब तक 34 गिरफ्तार, 26 संदिग्धों से पूछताछ

बरेली पुलिस ने अब तक मौलाना तौकीर रजा सहित कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेजा जा चुका है। 26 ऐसे संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिन पर बवाल में शामिल होने का शक है।

बारादरी पुलिस ने श्यामगंज चौराहे के पास भीड़ के साथ पुलिस टीम पर एसिड फेंकने वाले चक महमूद निवासी मोईन उर्फ चोटीकटवा और फैजुल को गिरफ्तार किया है। दोनों नामजद आरोपियों ने हिंसा भड़काने के लिए आपत्तिजनक नारे लगाए थे। बैरियर पर चढ़कर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *