My Nation Exit Polls Lok Sabha Elections 2024: देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के बाद अब सभी की निगाहें चुनावी नतीजों पर टिकीं हुई हैं. मगर चुनावी हवाएं और मतदान के दौरान जनता का मिजाज़ भापें तो इस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि भारत इस बार भी ‘मोदीमय’ होने जा रहा है. देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र My Nation के विशेषज्ञों के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए (NDA) 400 पार के आंकड़ें के बेहद करीब पहुंच रही है. एनडीए को 360 से 375 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन (I.N.D.I. Alliance) को 135 से 150 सीटें मिलने का अनुमान है. 14 से 17 सीटें एनडीए और इंडी गठबंधन के इतर चुनाव लड़ रहे दलों के खाते में जाने का अनुमान है.

MY NATION Exit Poll 2024
NDA को मिल सकता है अबतक का सबसे बड़ा बहुमत
इसबार चुनाव में कई तरह के नैरेटिव सेट करने की कोशिश की गई. खास तौर पर दूसरे चरण के चुनाव के बाद कहा गया कि इस बार मोदी लहर जा रही है और इंडी गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. इस तरह के दावे करने वाले लोग जमीन पर उन वोटरों की मंशा से वाकिफ नहीं हो पाए जो हर हाल में मतदान करते हैं और जिनका पीएम नरेन्द्र मोदी पर भरोसा कायम है. My Nation Exit Polls 2024 के अलावा अगर आप प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी बड़े माध्यमों के एग्जिट पोल्स पर गौर करें तो यह बात साफ़ है कि पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए इस बार सबसे बड़े बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है.
चार जून को जैसे-जैसे ईवीएम का पिटारा खुलेगा, नतीजे सामने आते चले जायेंगे मगर अबतक चुनावी पंडितों ने जो आंकड़ेंबाजी और भविष्यवाणियां की हैं उसके मुताबिक, तीसरी बार मोदी सरकार बनने में कोई संशय नहीं है.

NDA Alliance 2024 Lok Sabha Elections
NDA गठबंधन इस बार भी आगे
लोकसभा चुनाव को लेकर जारी अलग-अलग एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को सबसे आगे बताया है. यानी कि Exit Polls की मानें तो सरकार NDA ही बना रहा है, वहीं कुछ एग्जिट पोल्स 400 पार का दावा कर रहे हैं. ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी और पीएम मोदी ने भी चुनाव अभियानों में ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया था.
बीजेपी के 300 से ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान
Polls of Poll में नजर डालते हैं उन आंकड़ों पर, जो उन्होंने NDA, इंडिया गठबंधन और अन्य को दिए हैं. सभी एग्जिट पोल्स में NDA को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है तो वहीं, लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया, सी वोटर, टुडेज चाणक्य इन सभी के एग्जिट पोल्स में NDA ही आगे है, हालांकि तीनों के सीटों के अनुमानित आंकड़े अलग-अलग हैं.
लगातार तीसरी बार सत्ता में मोदी सरकार
मेन स्ट्रीम मीडिया के कई न्यूज चैनल अपने एग्जिट पोल में अनुमान लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे. एनडीए को 350-380 सीटें मिलने की संभावना है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के पोल में एनडीए को 361-401 सीटें और इंडिया गठबंधन को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

PM Narendra Modi & Cm Yogi Adityanath
क्या कहते हैं सी-वोटर और चाणक्य?
एबीपी-सीवोटर ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के लिए 353-383 सीटें और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के लिए 152-182 सीटों का अनुमान लगाया है. टुडेज़ चाणक्य ने 2019 के चुनावों की तुलना में एनडीए को बहुत अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इसने बीजेपी को 335 सीटें और एनडीए को 400 सीटें दीं, दोनों तरफ 15 सीटों का अंतर था. विपक्षी गठबंधन के लिए, चाणक्य ने 96-118 सीटों का अनुमान लगाया है.
टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को सबसे अधिक सीटें दी हैं. The pollster ने बीजेपी को 385-415 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 96-118 सीटें दी हैं. दूसरी ओर, टाइम्स नाउ-ईटीजी ने एग्जिट पोल में एनडीए को 358 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 132 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इंडिया गठबंधन को कितनी सीटों का अनुमान?
उधर, मेगा एग्जिट पोल ने एनडीए को 355-370 सीटों के मिलने का अनुमान लगाया है तो वहीं इंडिया ब्लॉक को 125-140 सीटें और अन्य को 42-52 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. PMARQ, सी-वोटर और चाणक्य सहित कई सर्वे में सामने आया है कि एनडीए को 350 से अधिक सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिल रहा है, यानी कि ये नंबर आसानी से 272 सीटों के आधे आंकड़े को पार कर जाएगा.

I.N.D.I.A. Alliance
सी-वोटर का अनुमान, NDA नहीं छू पाएगी 400 का आंकड़ा
सीवोटर एग्जिट पोल के सर्वे में सामने आया है कि, एनडीए 400 सीटों से पीछे रह जाएगी. सीवोटर एग्जिट पोल ने एनडीए को 353-383 सीटें दी हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन को 152-182 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. अन्य को 4 से 12 सीटें मिलने की संभावना है. वोट शेयर के मामले में, एनडीए को 45% वोट मिल सकते हैं जबकि इंडिया ब्लॉक को 40% वोट मिल सकते हैं. अन्य को 15 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है.
महाराष्ट्र में भी महायुति गठबंधन के आगे रहने की संभावना
महाराष्ट्र के प्रमुख चुनावी मैदान में सीटों का एक बड़ा हिस्सा भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिलने की संभावना है. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को महाराष्ट्र की 48 में से 28-32 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. मेगा एग्जिट पोल में एनडीए को 32-35 सीटें और अकेले बीजेपी को 20-23 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक, इंडिया ब्लॉक को सिर्फ 15-18 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को 6-8 सीटें मिलेंगी.

Exit Polls 2024 Lok Sabha Elections
दक्षिण में भी बढ़त बनाएगी बीजेपीः एग्जिट पोल
मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी इस बार दक्षिण में अच्छी खासी बढ़त बनाती दिख रही है. एग्जिट पोल में दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी को 36-39 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 31-34 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एनडीए को 371-401 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 109-139 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. सीएनएक्स एनडीए के लिए 400 से पार का अनुमान लगाने वाला पहला सर्वे बना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है. हालांकि, विपक्ष का अनुमान है कि बीजेपी इस बार 200 से कम सीटों पर सिमट जाएगी.