उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

Mustafabad Building Collapsed: दिल्ली में भरभराकर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, चार की मौत

Mustafabad Building Collapsed: दिल्ली में भरभराकर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, चार की मौत

Delhi Mustafabad Building Collapsed: दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा हो गया है, जहां चार मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मलबे से 4 शव बरामद किए हैं.

चार मंजिला इमारत गिरने की घटना न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार की है. शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 2:50 बजे फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली. दिल्ली फायर सेवा विभाग ने सूचना मिलने के बाद तत्काल बाद फायर टेंडर और एनडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया. बचाव दल के 40 से ज्यादा लोग राहत कार्य में जुटे हैं.

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा, “हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली. NDRF, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है.” वहीं दिल्ली पुलिस के अनुसार बाहर निकाले गए 10 लोगों में से 4 की मृत्यु हो गई है. उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि मलबे में 8 से 10 लोगों के अभी फंसे होने की संभावना है. चार मंजिला बिल्डिंग में 20 के करीब लोग रहते थे. इमारत ढहने की घटना कैमरे में कैद हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *