उत्तर प्रदेश

लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी, नगर निगम सदन की बैठक स्थगित

लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी, नगर निगम सदन की बैठक स्थगित

लखनऊ: लखनऊ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए 01 जुलाई को प्रस्तावित लखनऊ नगर निगम के सदन की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त को भेजे गए पत्र में जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 30 जून से 2 जुलाई तक लखनऊ सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसी के मद्देनजर नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी तरह राहत एवं जलनिकासी कार्यों में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्पष्ट किया कि जनहित को सर्वोपरि मानते हुए नगर निगम के अधिकारी एवं अभियंता भारी बारिश के दौरान जलभराव, नालों की सफाई और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के कार्यों में पूर्णतया व्यस्त रहेंगे। इसी के मद्देनजर 01 जुलाई को प्रस्तावित सदन की बैठक को स्थगित किया गया है। जल्द ही सदन की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें कार्यकारिणी समिति के रिक्त 6 सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतें और किसी भी आपात स्थिति में नगर निगम की हेल्पलाइन 1533 से संपर्क करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *