नई दिल्ली: वेरका ब्रांड और मदर डेयरी ने देशभर में दूध के दाम में 2 रुपये लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें बुधवार (30 अप्रैल) से ही लागू हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत ₹67 से बढ़कर ₹69 प्रति लीटर और टोंड मिल्क की ₹54 से बढ़कर ₹56 प्रति लीटर हो गई है।
मदर डेयरी ने बताया कि गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नई कीमतें उन सभी क्षेत्रों में लागू होंगी, जहां मदर डेयरी अपने उत्पाद बेचती है। मदर डेयरी अपने स्टोर, अन्य दुकानों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रतिदिन करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है।
लागत 4 से 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ी
मदर डेयरी के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में लागत 4 से 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। लागत में ये उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत होने के अलावा लू की स्थिति के कारण भी आई है।
वेरका ने बताया कि दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हैं। इनमें से एक सबसे बड़ी वजह दूध उत्पादन की लागत में इजाफा है। पशु चारे, बिजली, ट्रांसपोर्ट और प्रोसेसिंग की लागत पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रही है।
किसानों को भी सही दाम देना जरूरी
इसके अलावा किसानों को भी सही दाम देना जरूरी है। कंपनी ने कहा कि दूध किसानों के हितों की रक्षा करते हुए यह फैसला लिया गया है, जिससे वे दूध का प्रोडक्शन जारी रख सकें और घाटे में न जाएं। वेरका का दूध पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ेंगी
वेरका ने कहा कि, ‘फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ेंगी, टोंड और डबल टोंड दूध भी 2 रुपए महंगे होंगे, छोटे पैक जैसे 500ml या 200ml वाले दूध के पैकेट पर बड़े पैकेट के आधार पर कीमत बढ़ेगी। दूध की क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’