उत्तर प्रदेश, राजनीति

CM Yogi से मिले विधायक संजीव अग्रवाल, सौहार्द स्थापित करने के लिए जताया आभार

CM Yogi से मिले विधायक संजीव अग्रवाल, सौहार्द स्थापित करने के लिए जताया आभार
  • विधायक ने सीएम के समक्ष बरेली एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए उड़ान की रखी मांग

Lucknow: बरेली कैंट से विधायक संजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान विधायक ने बरेली में सौहार्द स्थापित करने व प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति सख्त रुख अपनाने के लिए सीएम योगी का आभार जताया। विधायक संजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को रामदरबार की प्रतिमा भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। भेंट के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करते हुए बरेली एयरपोर्ट से देश के कतिपय शहरों के लिए नियमित रूप से नई उड़ानों के संचालन और चार धाम हैलिकॉप्टर सेवा आरंभ करने की मांग भी की।

सीएम योगी के समक्ष रखी ये मांग

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत वर्तमान में बरेली से कुछ सीमित उड़ानें संचालित हैं, जो क्षेत्र की जनसुविधा के लिए अपर्याप्त हैं। उन्होंने जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बरेली से जयपुर होते हुए अहमदाबाद, बरेली से लखनऊ होते हुए कोलकाता, बरेली से लखनऊ होते हुए वाराणसी, बरेली से बैंगलोर तथा बरेली से चेन्नई होते हुए तिरुपति के लिए नियमित उड़ान संचालन की मांग की। विधायक अग्रवाल ने कहा कि डबल इंजन सरकार की नीतियों के कारण हवाई यात्रा आम जन के लिए सुलभ हुई है और इन नई उड़ानों से क्षेत्र के व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *