उत्तर प्रदेश, राजनीति

विधानसभा में विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ, अखिलेश ने पार्टी से निकाला

विधानसभा में विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ, अखिलेश ने पार्टी से निकाला

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल को अखिलेश यादव ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। गुरुवार को पूजा पाल ने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की थी। उन्‍होंने कहा था कि सीएम योगी ने माफिया अतीक अहमद को मिट्‌टी में मिलाया। पूजा की इस स्पीच के 8 घंटे बाद ही उनको पार्टी से निकालने का आदेश जारी कर दिया। बताते चलें कि विधायक पूजा पाल, राजू पाल की पत्नी हैं। राजू पाल की हत्या अतीक अहमद ने की थी।

सपा से निकाले जाने के बाद विधायक पूजा पाल ने कहा, मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं, जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। जब सही होगा तो सही बोला जाएगा। मैंने सिर्फ अतीक अहमद का नाम लिया। मैंने तो सिर्फ सीएम योगी को धन्यवाद दिया था। इसमें मैंने कोई अपराध नहीं किया। वहीं, भाजपा जॉइन करने पर कहा कि अभी मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है।

सपा बोली- पूजा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थीं

समाजवादी पार्टी ने अपने आदेश को लेकर कहा, पूजा पाल द्वारा लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियां की गईं। चेतावनी देने के बावजूद उन्होंने इन्हें बंद नहीं किया, जिससे पार्टी को नुकसान हुआ। उनका आचरण पार्टी हितों के खिलाफ है। इसी कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से सपा से निष्कासित किया जाता है। साथ ही, उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटाया जाता है। अब वह न तो सपा के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगी और न ही इसके लिए आमंत्रित की जाएंगी।

विधानसभा में विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ, अखिलेश ने पार्टी से निकाला

डिप्‍टी सीएम पाठक ने साधा निशाना

सपा विधायक पूजा पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के लिए निष्कासित किए जाने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सदन में विकसित भारत के विजन का समर्थन करने पर पूजा पाल को निष्कासित किया जाना समाजवादी पार्टी की घटिया सोच को दर्शाता है। सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया कि समाजवादी पार्टी की नीति महिला विरोधी है।”

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “समाजवादी पार्टी के पास सच सुनने की आदत नहीं है। उनकी पार्टी का मामला है, वे जानें लेकिन पूजा पाल ने सच कहा है।”

बेबी रानी मौर्य बोलीं- सपा महिलाओं को कभी सम्‍मान नहीं देती

मंत्री बेबी रानी मौर्य ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाले जाने पर कहा, उन्होंने (पूजा पाल) सरकार की तारीफ की थी कि सरकार अच्छा काम कर रही है और विकसित उत्तर प्रदेश की बात की थी… क्या सपा इस प्रदेश को फिर गुंडागर्दी, लूट का प्रदेश बनाना चाहती है?… समाजवादी पार्टी की नीति है कि वे महिलाओं को कभी सम्मान नहीं देते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *