उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली हिंसा पर मंत्री राठौर बोले- उपद्रवियों पर चलेगा बुलडोजर, कानून से बड़ा कोई नहीं

बरेली हिंसा पर मंत्री राठौर बोले- उपद्रवियों पर चलेगा बुलडोजर, कानून से बड़ा कोई नहीं

बरेली: शहर में सांप्रदायिक तनाव और ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के बाद राज्य के सहकारिता मंत्री और बरेली के प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने मंगलवार को स्पष्ट संदेश दिया कि कानून से बड़ा कोई नहीं है और उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री राठौर ने योगी आदित्यनाथ सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता, अवैध कब्जा या नक्शे में हेरफेर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां भी अनियमितता पाई जाएगी, वहां बुलडोजर सहित कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शासन, प्रशासन, पुलिस और नगर निकाय मिलकर एकजुट होकर कार्रवाई कर रहे हैं।

प्रभारी मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि पिछले दो दशकों से बरेली में कुछ लोग सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने की साजिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसे तत्वों की पहचान कर ली गई है और अब उनके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा

जे.पी.एस. राठौर ने बरेली पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है, जो शासन की नीतियों की सफलता का संकेत है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन या न्यायालय का सहारा लें, कानून अपने हाथ में न लें।

विवाद की पृष्ठभूमि में मौलाना तौकीर रज़ा और उनके समर्थकों की भूमिका पर बोलते हुए राठौर ने कहा कि किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा। जो लोग बच्चों को भड़काकर उपद्रव करवा रहे हैं या निर्दोषों पर पत्थर फेंक रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *