रामपुर: होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने रामपुर की तहसील सदर स्थित ग्राम फैज़नगर कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स कार्यालय का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने होमगार्ड स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी होमगार्ड्स अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें, प्रदेश सरकार आपके साथ है। कोई भी होमगार्ड कर्मी ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो।
मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को मात्र तीन लाख रुपये ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर दुर्घटना बीमा मिलता था। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अब होमगार्ड्स स्वंयसेवकों को आकस्मिक मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान की जा रही है एवं दुर्घटना होने पर होमगार्ड्स स्वंयसेकों को बैंकों के माध्यम से 35 से 40 लाख रुपये दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
सभी जिलों में होगा होमगार्ड्स कार्यालय
होमगार्ड्स मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रदेश में होमगार्डस विभाग को मजबूती देने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि जिन जिलों में होमगार्ड्स विभाग के अपने कार्यालय नहीं थे, वहां कार्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। अतिशीघ्र प्रदेश के सभी जिलों में होमगार्ड्स कार्यालय का निर्माण पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय भवन न केवल प्रशासनिक कार्यों के संचालन को सरल बनाएगा, बल्कि जवानों को एक सुसज्जित और सम्मानजनक कार्यस्थल भी प्रदान करेगा। सरकार द्वारा होमगार्डस को समय-समय पर वर्दी भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में होमगार्डस विभाग में कई एतिहासिक कार्य हुए हैं।
इस अवसर पर डिवीजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स मुरादाबाद मण्डल रामनारायण, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस कमलेश चौहान, एक्स ईएन यूपीपीसीएल दीपक कुमार शर्मा, भाजपा नेता राजीव लोचन ने भी होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस दौरान एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार, अध्यक्ष व्यापार मंडल संदीप अग्रवाल सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी, होमगार्डस व स्वंयसेवक उपस्थित रहे।