अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी 414 मतदान केंद्रों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. मिल्कीपुर में कुल 65.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें कि शुरुआत में बूथों पर मतदान की गति धीमी रही, लेकिन वोटर पहुंचते रहे. हालांकि बाद में मतदान ने रफ्तार पकड़ी. मिल्कीपुर के रण में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. सपा से अजीत प्रसाद, भाजपा से चंद्रभानु पासवान, आजाद समाज पार्टी से संतोष कुमार, भारत उत्कर्ष पार्टी से पियारे, राष्ट्रीय जानवादी पार्टी से सुनीता, निर्दलीय वेद प्रकाश, अरविन्द कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, बाबू राम, जीतेन्द्र कुमार मैदान में हैं.
आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 3,70,822 मतदाताओं के लिए 255 मतदान केंद्रों पर 414 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद 2022 विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में अवधेश प्रसाद अयोध्या से सांसद निर्वाचित हो गए हैं. इसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी. मिल्कीपुर उपचुनाव में मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. एक तरफ समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के बीच है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.