लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने नए वित्तीय वर्ष में अपने विस्तार को लेकर योजना तैयार की है। लखनऊ, कानपुर और आगरा में कुल 303 किमी लंबाई में मेट्रो अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा। इस दौरान 28 नए कॉरिडोर यानी रूट तैयार किए जाएंगे।
लखनऊ में 139.4 किमी में नौ नए कॉरिडोर बनाने, आगरा में 88.9 किमी में 11 नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने और कानपुर में सात नए मेट्रो कॉरिडोर में 74.9 किमी. की दूरी में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है। तीनों ही शहरों में मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर यूपीएमआरसी ने प्रस्ताव तैयार कर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को भेजा है।
2047 को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट तैयार
मेट्रो ने ‘विकसित भारत-2047’ के प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए रूट प्रस्तावित किए हैं। शासन की ओर से आगामी वर्षों के लिए नगर विकास की योजना बनाने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) के निर्देशों के क्रम में लखनऊ, कानपुर और आगरा शहर के लिए मेट्रो के विस्तार की योजना तैयार की गई है।
यूपीएमआरसी एमडी सुशील कुमार ने बताया कि यूरोपीय राष्ट्र ने मॉडल शिफ्ट सुनिश्चित करने के लिए 850 मीटर की पैदल दूरी पर एक मेट्रो स्टेशन की सिफारिश की है। इसके आधार पर ही प्रस्ताव तैयार किया गया है। मेट्रो ट्रेन के क्रियान्वयन में लंबा समय लगता है।
अंडरग्राउंड स्टेशन प्राथमिकता
यूपीएमआरसी एमडी के अनुसार, मेट्रो निर्माण में देरी के कारण एलिवेटेड लाइन को भूमिगत मेट्रो में परिवर्तित किया जा रहा है, क्योंकि हर साल नए फ्लाईओवर के निर्माण और शहर के अन्य विकास के कारण जगह की कमी के कारण एलिवेटेड लाइन पर जाना संभव नहीं होगा। इसलिए एलिवेटेड की जगह अंडरग्राउंड मेट्रो चलाने पर जोर दिया जाएगा। शासन की मंजूरी मिलते ही डीपीआर तैयार की जाएगी।
कानपुर-लखनऊ और आगरा में 2-2 कॉरिडोर
कानपुर में आईआईटी से नौबस्ता तक 23.8 किमी. में पहला और सीएसए से बर्रा-8 तक 8.4 किमी. में दूसरा कॉरिडोर बन रहा है। लखनऊ में मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर में चारबाग से वसंतकुंज ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के लिए ग्राउंड लेवल वर्क शुरू हो गया है।
आगरा मेट्रो का निर्माण अंतिम चरण में
वहीं, पहले कॉरिडोर में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। दोनों ही कॉरिडोर 34.03 किमी. के हैं। आगरा मेट्रो ट्रेन का निर्माण तेजी से चल रहा है। 2025 में ही 10 स्टेशनों तक मेट्रो ट्रेन का संचालन हो जाएगा। दो कॉरिडोर पर मेट्रो 29.4 किमी तक चलेगी। पहले कॉरिडोर में 13 और दूसरे कॉरिडोर में 14 स्टेशन हैं।
लखनऊ के लिए प्रस्तावित नए कॉरिडोर
- राजाजीपुरम से आईआईएम- 18.42 किमी
- चारबाग से काली पश्चिम- 13.0 किमी
- इंदिरा नगर से सीजी सिटी- 7.7 किमी
- इंदिरा नगर से अनोराकाला- 9.27 किमी
- काली पश्चिम से आईआईएम- 45 किमी
- लखनऊ एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया- 22.87 किमी
- चारबाग से बसंतकुंज- 11.6 किमी
कानपुर में प्रस्तावित 7 नए कॉरिडोर
- नौबस्ता से बर्रा 8 तक- 5.9 किमी
- पनकी से केंद्रीय विद्यालय कैंट- 20.61 किमी
- नौबस्ता से चकेरी- 17.6 किमी
- आईआईटी कानपुर से मंधना- 5.44 किमी
- एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी से ख्योरा कटरी- 4.37 किमी
- नौबस्ता से रमईपुर- 5.78 किमी
- केंद्रीय विद्यालय कैंट से उन्नाव तक- 15.2 किमी
आगरा के लिए प्रस्तावित नए कॉरिडोर
- पोहिया गेट से बीचपुरी रेलवे स्टेशन- 15.85 किमी
- पीएसी डिपो से गुटीला मोड़- 6.6 किमी
- सदर बाजार से एयरपोर्ट- 3.43 किमी
- सदर बाजार से रोहता- 6.92 किमी
- गुटीला मोड़ से पावर ग्रिड- 4.96 किमी
- रामबाग से यमुना एक्सप्रेसवे- 7.9 किमी
- अरटोनी से रोहता- 19.5 किमी
- सिंकदरा से रौंकटा- 8.92 किमी
- बमरौली से ताज ईस्ट गेट- 6.31 किमी
- कालिंदी विहार से चलेसर- 2.36 किमी
- एयरपोर्ट से मालपुरा- 6.2 किमी