बरेली: शहर में मंगलवार को घने कोहरे से विजिबलिटी शून्य पहुंचने के करीब है। सर्द हवाएं बह रही हैं और शीतलहर के कारण गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। कुछ लोग चौराहों पर अलाव तापते नजर आए। आज का न्यूनतम तापमान 6.0°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 15.0°C दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने बरेली में अगले 24 घंटों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए घने कोहरे और भीषण कोल्ड-डे की चेतावनी दी है। वहीं, कोहरे और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
धुंध और कोहरे के कारण वाहनों की थमी रफ्तार
सोमवार रात से ही छाए घने कोहरे का असर आज सुबह नेशनल हाईवे पर साफ दिखाई दिया। दिल्ली-बरेली हाईवे पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन रेंगते नजर आए। घने कोहरे और धुंध के कारण न केवल यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हो रही है। सोमवार को निकली हल्की धूप शीतलहर के सामने बेअसर साबित हुई।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद ऊंचे पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से आ रही ठंडी और शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने उत्तर प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में तापमान को 3-6°C तक गिरा दिया है। 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही तेज ठंडी हवाओं के कारण ‘विंड चिल’ फैक्टर बढ़ गया है, जिससे वास्तविक तापमान से कहीं अधिक ठंड महसूस हो रही है।
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़
कड़ाके की ठंड का सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों में सर्दी, खांसी, निमोनिया और अस्थमा के मरीजों की संख्या में 30-40% का इजाफा हुआ है। ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने से हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है। डॉक्टरों ने 5 साल से छोटे बच्चों और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
ठंड से बचाव के लिए विशेषज्ञ की सलाह
- हमेशा गर्म कपड़े पहनें और सिर व कान को ढंक कर रखें।
- गुनगुने पानी का सेवन करें और ताज़ा, पौष्टिक भोजन लें।
- सुबह और देर रात अनावश्यक बाहर निकलने से बचें।
- बंद कमरों में अंगीठी या हीटर जलाते समय वेंटिलेशन का ध्यान रखें, जिससे कार्बन मोनोऑक्साइड का खतरा न हो।