उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, होम

Medicine Price Reduced: मरीजों के लिए राहत की खबर, इन दवाओं के दामों में हुई कटौती

Medicine Price Reduced: मरीजों के लिए राहत की खबर, इन दवाओं के दामों में हुई कटौती

Medicines Price Reduced: बढ़ती महंगाई से आम जनता का हाल बेहाल है. खासकर दवाओं के बढ़ते दाम लोगों को अधिक परेशान कर रहे हैं. हालांकि, इसी बीच देश की जनता के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. सरकार ने कई दवाओं के रेट में कमी की है. आज से 54 जरूरी दवाओं के दाम कम हो गए हैं. बता दें कि डायबिटीज, हार्ट, कान की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के साथ मल्टीविटामिन आदि जरूरी दवाओं पर दाम कम किए गए हैं.

NPPA की बैठक में लिया गया था फैसला

बता दें कि हाल ही में नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की 124वीं बैठक हुई थी, जिसमें कई जरूरी दवाओं के दाम कम करने का बड़ा फैसला लिया गया है. बैठक में 54 दवा फॉर्मुलेशन और 8 विशेष दवाओं के दाम को कम करने का बड़ा निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि एनपीपीए देश में बिक रहीं उन जरूरी दवाओं के दाम का निर्धारण करती हैं, जिसका इस्तेमाल आम लोग करते हैं.

इन दवाओं के घटे रेट

एनपीपीए की बैठक में जिन 54 दवाओं के रेट में कमी की गई है, उनमें से हार्ट, डायबिटीज, विटामिन डी, मल्टी विटामिन, एंटीबायोटिक के साथ ही कान से जुड़ी कई दवाएं आदि शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 8 स्पेशल फीचर उत्पादों के दाम को भी कम करने को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया.

10 करोड़ से अधिक लोगों को मिली राहत

माना जा रहा है कि एनपीपीए के इस निर्णय से देश भर के करोड़ों लोगों को राहत मिल सकती है. एनपीपीए के मुताबिक देश में अकेले डायबिटीज के 10 करोड़ से अधिक मरीज हैं जो कि दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक हैं. डायबिटीज के मरीजों को नियमित रूप से दवाएं इस्तेमाल करनी पड़ती हैं. ऐसे में रेट में कमी आने के बाद 10 करोड़ से अधिक मरीजो को लाभ मिलेगा.

पिछले महीने भी दवाओं के दाम में की गई थी कटौती

मालूम हो कि इससे पहले यानी पिछले महीने भी कई जरूरी दवाओं के दाम में कटौती की गई थी. इनमें 41 दवाओं और 6 स्पेशल दवाओं के दाम शामिल थे. गैस व एसिडिटी की दवाएं, लीवर की दवाएं, पेन किलर, एलर्जी की दवाओं के दाम पिछले महीने ही काफी कम हो गए थे तो वहीं मल्टी विटामिन, एंटीबायोटिक, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी दवाओं के दामों में भी पिछले महीने कटौती की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *