Mayawati News: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिशों में जुटी बहुजन समाज पार्टी जल्द अपना दम-खम दिखाने जा रही है। आगामी 9 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सभी जिलों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा कर पार्टी अपने बढ़ते जनाधार का प्रदर्शन करेगी। खासकर राजधानी में विशाल रैली के आयोजन पर मंथन किया जा रहा है।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीएसपी
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीते दिनों कई कमेटियों का गठन किया था, जिन्हें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को बसपा के साथ जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं दूसरी ओर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी लगातार कैडर कैंप का आयोजन करने के साथ अन्य दलों के नेताओं को बसपा में शामिल करने की मुहिम में जुटे हैं। दरअसल, पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी कील-कांटे मजबूत कर लेना चाहती है।
जल्द ही सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
अभी तक इंडिया गठबंधन या किसी भी अन्य दल के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले पर अडिग बसपा अपने दम पर दोबारा चुनाव में उतरने की तैयारी में है। इसके लिए कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मुफीद अवसर माना जा रहा है, जिसमें बसपा सुप्रीमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पार्टी की आगामी रणनीति के बारे में जानकारी देने के साथ उन्हें विपक्ष के झूठे प्रचार से भी अवगत कराएंगी। इस बाबत जल्द ही पार्टी के बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।